नीलामी और ट्रेड विंडो की तारीखें जारी होने के बाद से आईपीएल एक बार फिर से खबरों में है। यह नीलामी कोलकाता में होगी। ट्रेड विंडो के जरिये टीमों को आपस में खिलाड़ियों को एक्सचेंज करने के लिए 14 नवंबर तक समय मिला है।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2020: 3 विदेशी खिलाड़ी जो इस नीलामी में सबसे महंगे बिक सकते हैं।
2018 में हुई बड़ी नीलामी से उलट यह नीलामी छोटी सी है लेकिन यह फिर भी कुछ बड़े नामों की बोली लगते देखना रोमांचक होगा। इस बात की काफी संभावना है कि कुछ बड़े नाम जैसे कि रॉबिन उथप्पा, आरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल को खरीदने के लिए इस नीलामी में टीमों के बीच जंग होगी।
लेकिन इस साल कई बड़े विदेशी नामों को नीलामी में कोई बोली नहीं मिलने की संभावना है। आइये देखे उन य पांच विदेशी खिलाड़ियों को जिनको सम्भवतः इस साल कोई बोली नहीं मिलने वाली है।
5. एंड्रयू टाई
कुछ समय पहले तक डेथ ओवरों के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले एंड्रयू टाई पिछले एक साल में कोई जलवा नहीं बिखेर सके हैं। 2018 के आईपीएल संस्करण के पर्पल कैप विजेता, टाई 2019 सीज़न में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए छह मैचों में केवल तीन विकेट ही हासिल कर सके।
इस बात की संभावना काफी कम है कि किंग्स XI पंजाब इस खिलाड़ी को टीम में बनाए रखने की सोच रहा होगा। यही नहीं, अगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टाई इस नीलामी में शामिल भी होते तो उनके बिकने की संभावना काफी कम नजर आती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले सीज़न के बाद से टाई ज्यादातर समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी दूर रहे हैं।
आईपीएल के 2019 संस्करण में, टाई ने अपने खेले छह मैचों में से तीन बार 40 या उससे अधिक रन दिए थे। ऐसे में न तो किंग्स इलेवन और न ही बाकी टीमें उनको खरीदने का जोखिम लेना चाहेगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
4. एश्टन टर्नर
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्टन टर्नर को राजस्थान रॉयल्स ने पिछले साल अपने साथ जोड़ा था। टर्नर ने पिछले साल चार मैच खेले और सिर्फ तीन रन बनाए। वो लगातार तीन मैचों में खाता भी नहीं खोल सके थे। आईपीएल के बाद भी टर्नर का कोई ऐसा शानदार प्रदर्शन नहीं रहा है जो किसी भी फ्रेंचाइजी को लुभा सके। इसलिए, इस 26 वर्षीय को ऑलराउंडर को फिर से आईपीएल में खेलने के लिए शायद इंतजार करना पड़ सकता है।
3. टिम साउदी
टिम साउथी का अब तक आईपीएल करियर साधारण ही रहा है। आईपीएल के 40 मैचों में इस कीवी गेंदबाज ने 8.5 से अधिक की इकॉनमी से केवल 28 विकेट लिए हैं। पिछले सीजन उन्होंने सिर्फ 3 मैच खेले जिनमें फेके 9 ओवरों में उन्होंने 118 लूटा दिए थे।
इस प्रदर्शन के बाद आरसीबी उनको शायद ही रिटेन करे और बाकी टीमें उनमे कोई दिलचस्पी नहीं लेंगी। ऐसे में उनके इस सीज़न बिकने की संभावना काफी कम है।
2.मैथ्यू केली
मैथ्यू केली एक 24 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई मध्यम तेज गति के गेंदबाज हैं जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2019 में खरीदा था। हालांकि, टीम में अनुभवी विदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।
इस साल केकेआर उन्हें रिलीज कर सकता हैं साथ ही साथ, कोई भी मैच नहीं खेलने की वजह से कोई अन्य फ्रेंचाइजी भी युवा गेंदबाज में भी दिलचस्पी नहीं लेगी। ऐसे में उनका इस नीलामी में न बिकना ज्यादा संभव हैं
1. ब्युरन हेंड्रिक्स
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ब्युरन हेंड्रिक्स को मुंबई इंडियंस ने घायल अल्जारी जोसेफ की जगह टीम में शामिल किया था। हालांकि, हेंड्रिक्स को किसी मैच मौका नहीं मिला। मुंबई इंडियंस के पास पहले से ही लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, अल्ज़ारी जोसेफ और हार्दिक पंड्या जैसे तेज गेंदबाज हैं
ऐसे में हेंड्रिक्स को रिटेन करने की संभावना कम ही है। इसके अलावा हेंड्रिक्स को भारतीय उपमहाद्वीप का कोई खास अनुभव नहीं होने के कारण दूसरी टीमें भी उनके लिए बोली नहीं लगाना चाहेंगी। इस तरह हेंड्रिक्स भी अनसोल्ड रह सकते हैं।