4. एश्टन टर्नर
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्टन टर्नर को राजस्थान रॉयल्स ने पिछले साल अपने साथ जोड़ा था। टर्नर ने पिछले साल चार मैच खेले और सिर्फ तीन रन बनाए। वो लगातार तीन मैचों में खाता भी नहीं खोल सके थे। आईपीएल के बाद भी टर्नर का कोई ऐसा शानदार प्रदर्शन नहीं रहा है जो किसी भी फ्रेंचाइजी को लुभा सके। इसलिए, इस 26 वर्षीय को ऑलराउंडर को फिर से आईपीएल में खेलने के लिए शायद इंतजार करना पड़ सकता है।
3. टिम साउदी
टिम साउथी का अब तक आईपीएल करियर साधारण ही रहा है। आईपीएल के 40 मैचों में इस कीवी गेंदबाज ने 8.5 से अधिक की इकॉनमी से केवल 28 विकेट लिए हैं। पिछले सीजन उन्होंने सिर्फ 3 मैच खेले जिनमें फेके 9 ओवरों में उन्होंने 118 लूटा दिए थे।
इस प्रदर्शन के बाद आरसीबी उनको शायद ही रिटेन करे और बाकी टीमें उनमे कोई दिलचस्पी नहीं लेंगी। ऐसे में उनके इस सीज़न बिकने की संभावना काफी कम है।