आईपीएल 2020 की बोली का समय आने वाला है, जिसमें कई खिलाड़ियों की बोली लगती है। हर खिलाड़ी चाहता है कि उसकी बोली सबसे अधिक लगे। हर बार की तरह इस बार भी कुछ खिलाड़ियों की बोली ज्यादा लगने की उम्मीद है।
इस नीलामी में पांच ऐसे खिलाड़ी हो सकते हैं, जिनकी बोली करोड़ों में लग सकती है और सभी टीमें इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेगी और चाहेगी कि ये खिलाड़ी उनकी टीम का हिस्सा बन जाये, तो आइये बात करते हैं उन पांच खिलाडियों के बारे में जो आईपीएल 2020 की नीलामी में करोड़ों रूपये में खरीदे जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मौजूदा दशक में सबसे ज्यादा बोल्ड आउट कर विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज
ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया टीम के एक शानदार ऑलराउंडर हैं। वह आईपीएल में जिसकी भी टीम में होते हैं उस टीम को ज्यादा फ़ायदा होता है, क्योंकि उनके रन बनाने की गति फाफी तेज होती है, जिससे पूरी टीम को इससे फ़ायदा होता है। साथ ही वह टीम के लिए अपनी ऑफ़ स्पिन गेंदबाजी से भी प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं।
वह आईपीएल 2014 में 'मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट' का ख़िताब भी जीत चुके हैं और साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी भी कर चुके हैं। इस साल की शुरूआत में भारत के खिलाफ उन्होंने एक टी20 मैच में शतक भी लगाया था और दो मैचों की टी-20 सीरीज के मैन ऑफ़ द सीरीज रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में भारत को 2-0 से हराया था।
टी20 क्रिकेट में उनकी फॉर्म हमेशा ही अच्छी रही है। ऐसे में वह आईपीएल 2020 की नीलामी में काफी महंगे बिक सकते हैं। बता दें, कि अब तक वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेल चुके हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।