#4 महेंद्र सिंह धोनी
जिस मैच में जोफ्रा आर्चर ने लगातार चार छक्के जड़े, इसी मैच की दूसरी पारी में धोनी के बल्ले ने छक्कों की हैट्रिक लगाई। एक छक्का तो उन्होंने इतना दूर मारा कि बॉल स्टेडियम के बाहर बनी सड़क पार कर गई। दरअसल सीएसके को आखिरी ओवर में 38 रन बनाने थे और क्रीज़ पर थे एमएस धोनी। पहली और दूसरी गेंद पर सिंगल लिया। हालांकि इसके बाद धोनी ने टॉम करन की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़ दिए।
#3 राहुल तेवतिया
आईपीएल का 13वां सीजन राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी की वजह से यादगार बन गया है। यह मैच राजस्थान और पंजाब के खिलाफ खेला गया था। 18वें ओवर से पहले राजस्थान का स्कोर 173 रन था और उनको जीत के लिए 18 गेंद पर 51 रन चाहिए थे। लगातार खाली गेंद के चलते उन पर दवाब बढ़ता जा रहा था। इससे न केवल राजस्थान की टीम जीत से दूर होती जा रही थी बल्कि तेवतिया के लिए भी करो या मरो की स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद गेंदबाजी करने वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉटरेल आए, जिनके ओवर में तेवतिया ने 5 आसमानी छक्के जड़ दिए। तेवतिया की इस पारी के दम पर राजस्थान ने हारा हुआ मैच 4 विकेट से जीत लिया।