आईपीएल 2020 की शुरुआत की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। आईपीएल दुनिया भर की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। हर साल आईपीएल देखने वालो की संख्या में दर्शकों की बढ़ोत्तरी होती है। इस साल भी आईपीएल में ऐसे कई क्रिकेटर नजर आएंगे, जो पिछले काफी सालों से आईपीएल में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं जो इस लीग के पहले सीजन से ही खेल रहे हैं।
आईपीएल ने हमेशा से ही युवाओं को एक बेहतर मंच दिया है। युवाओं के लिए खास माने जाने वाली इस लीग में दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों ने भी संन्यास के बाद कुछ साल तक इस लीग में अपना जलवा बिखेरा। इस लीग में सचिन तेंदुलकर, शेन वॉर्न, रिकी पोंटिंग जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल रहें और कुछ समय बाद अपने करियर में विराम लगा दिया।
यह भी पढ़ें - आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले टॉप 3 बल्लेबाज
इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन 5 खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जो इस साल संभवतः अपना आखिरी आईपीएल खेल रहे हैं:
#1 सौरभ तिवारी (मुंबई इंडियंस)
2008 में भारतीय अंडर-19 टीम की विश्व जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सौरभ तिवारी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। तिवारी को एमएस धोनी की कॉपी कहा जाने लगा। सौरभ तिवारी ने 2008 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए 2010 में अंडर-23 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का ख़िताब भी जीता था।
तिवारी अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में मात्र 3 मुकाबलों में ही खेलें और इसके बाद उन्हें कभी दोबारा भारतीय टीम में मौका नहीं मिला। तिवारी अभी मात्र 30 साल के हैं लेकिन पिछले कुछ वर्षों में उन्हें आईपीएल में भी ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने 2017 से अभी तक मात्र 1 ही मैच आईपीएल में खेला है।
इस साल ऑक्शन में उन्हें उनकी प्रारंभिक टीम मुंबई इंडियंस ने खरीदा। इस टीम में पहले से ही दिग्गजों की भरमार है ऐसे में तिवारी को मौका मिलना मुश्किल है। अगले साल एक बार फिर से ऑक्शन होगा, ऐसे में सौरभ तिवारी के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें कोई खरीददार ना मिले तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए।