3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आरसीबी की टीम ने गैरी कर्स्टन को मुख्य कोच पद से हटा दिया है और उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच को नया कोच नियुक्त है। साथ ही आरसीबी ने किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कोच माइक हेसन को भी अपनी टीम का डायरेक्टर नियुक्त किया है। नए कोच से आरसीबी के मालिकों को काफी उम्मीदें होंगी।
2. कोलकाता नाइट राइडर्स
पिछले 4 साल से जैक कैलिस कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मुख्य कोच थे। लेकिन आईपीएल 2020 के लिए केकेआर ने जैक कैलिस की जगह अपने पूर्व खिलाड़ी ब्रेंडन मैक्कलम को मुख्य कोच नियुक्त किया है। मैक्कलम कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी शाहरुख़ खान की मालिकाना हक़ वाली टीम त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के मुख्य कोच थे।
1.राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2020 के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू मैकडोनाल्ड को अपना मुख्य कोच बनाया है। वह पैडी अप्टन की जगह लेंगे। एंड्रयू मैकडोनाल्ड आईपीएल में आरसीबी व दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं। उनके पास कोचिंग का अच्छा अनुभव है। वह बीबीएल 2019-20 में मेलबर्न रेनेगेड्स को अपनी कोचिंग में चैंपियन बना चुके हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं