आईपीएल 2020 के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को किंग्स इलेवन पंजाब से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 3 विकेट पर 206 रनों का विशाल स्कोर बनाया। केएल राहुल ने 69 गेंदों में 132 रनों की धुआंधार और नाबाद शतकीय पारी खेली। यह आईपीएल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है।
जवाब में आरसीबी की टीम 109 रन ही बना सकी। टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। आरसीबी की हार और के एल राहुल के शतक को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
आरसीबी की हार और के एल राहुल के शतक को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
आकाश चोपड़ा ने अपने तरीके से के एल राहुल की तारीफ की।
हर्षा भोगले ने भी के एल राहुल की पारी की तारीफ की।
Advertisement
Advertisement
ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा 20वां ओवर डालने वाले 3 गेंदबाज
Published 24 Sep 2020, 23:06 IST