IPL 2020 - आकाश चोपड़ा ने किंग्स इलेवन पंजाब की हार को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक क्रिस गेल तेजी से बैटिंग नहीं कर पाए और इसका प्रेशर के एल राहुल के ऊपर पड़ा। इसी वजह से उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले का एनालिसिस किया। उनके मुताबिक मयंक अग्रवाल द्वारा बेहतरीन शुरुआत के बावजूद पंजाब की पारी का मोमेंटम कभी सेट ही नहीं हुआ। क्रिस गेल ने एक धीमी पारी खेली।

आकाश चोपड़ा ने कहा " किंग्स इलेवन पंजाब को बैटिंग में मोमेंटम नहीं मिला। मयंक अग्रवाल ने 170 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। के एल राहुल ने भी स्लो बैटिंग की लेकिन क्रिस गेल उनसे भी ज्यादा स्लो रहे। ये किसी को उम्मीद नहीं थी कि गेल इतने स्लो खेलेंगे।"

ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 3 बड़ी चुनौतियां

क्रिस गेल के स्लो खेलने से के एल राहुल पर दबाव पड़ा - आकाश चोपड़ा

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आकाश चोपड़ा के मुताबिक क्रिस गेल के स्लो खेलने की वजह से के एल राहुल पर दबाव पड़ा। इसी वजह से के एल राहुल को अपना विकेट भी गंवाना पड़ा।

उन्होंने कहा "गेल के स्लो खेलने की वजह से के एल राहुल पर दबाव पड़ा और वो एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। निकोलस पूरन भी एक शॉट खेलने के चक्कर में पवेलियन लौट गए और गेल भी चलते बने। जिस पारी की शुरुआत काफी तेजी से हुई थी वो बीच में ही थम गई और वो एक अच्छे स्कोर तक नहीं पहुंच पाए।"

इस मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 153/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 19वें ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इस हार की वजह से किंग्स इलेवन पंजाब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।

ये भी पढ़ें: एम एस धोनी ने बताया कि क्यों सभी प्लेयर्स उनकी जर्सी इकट्ठा कर रहे थे, चौंकाने वाली वजह

Quick Links