मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने टीम के साथी खिलाड़ी किरोन पोलार्ड के साथ बैटिंग करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। हार्दिक पांड्या ने कहा है कि स्लॉग ओवरों में उन्हें किरोन पोलार्ड के साथ गेंदबाजी करना पसंद है।
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि जितनी बार भी मैंने और पोलार्ड ने एक साथ खेला है मुझे काफी मजा आया है। मुझे मैनेजमेंट से साफ संदेश मिला था कि मैदान में जाकर बड़े हिट लगाने हैं। मुझसे कहा गया था कि ऐसा स्कोर बनाना है जिससे किंग्स इलेवन पंजाब को उसे हासिल करने में दिक्कत हो। हमने 192 का टार्गेट नहीं रखा था लेकिन किरोन पोलार्ड ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसकी वजह से हम उतने बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहे।
ये भी पढ़ें: एम एस धोनी टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने
आपको बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में गुरुवार को मुंबई इंडियंस ने अपनी दूसरी जीत हासिल की। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 191/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब 143/8 का स्कोर ही बना सकी।
हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेली ताबड़तोड़ पारी
किरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 67 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की और टीम को 192 के स्कोर तक पहुंचा दिया। पोलार्ड ने 20 गेंदों में 47 और हार्दिक पांड्या ने 11 गेंदों में 30 रनों की धुआंधार और नाबाद पारी खेली।
इन दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी कुछ ओवरों में जबरदस्त धुआंधार बैटिंग की। पांड्या और पोलार्ड ने मिलकर स्लॉग ओवरों में किंग्स इलेवन पंजाब की कमजोरी का पूरा फायदा उठाया और आखिरी 3 ओवर में 60 से ज्यादा रन बना दिए। कृष्णप्पा गौतम के आखिरी ओवर में 4 छक्के लगे जिससे मुंबई की टीम एक बड़ा टोटल खड़ा करने में कामयाब रही और उन्होंने उसके बाद आसानी से ये मुकाबला जीत लिया। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मुकाबले में बिल्कुल भी नहीं दिखी।
ये भी पढ़ें: किंग्स इलेवन पंजाब टीम में ग्लेन मैक्सवेल की जगह नहीं बनती - ब्रैड हॉग