राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए इस आईपीएल (IPL 2020) सीजन में सलामी बल्लेबाजी की नई भूमिका निभाने वाले बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने हाल ही में अपनी सफलता का राज का खुलासा किया है। रॉयल्स के लिए पिछले मैच में बेन स्टोक्स ने शानदार शतक लगाया था और मुंबई के खिलाफ टीम को अहम मुकाबले में जीत भी दिलाई थी। बेन स्टोक्स पिछले 2-3 साल से अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 7000 से ज्यादा रन व 270 विकेट हासिल किये है।
बेन स्टोक्स ने हाल ही में एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में अपनी सफलता का राज बताया और साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वह किस प्रकार इतने बड़े ख़िलाड़ी बन गए यह भी बताया। उन्होंने कहा कि अनुभव से ही सब कुछ सीखा जाता है। ज्यादा खेलने से अपने आप ज्यादा सीखते हैं। इससे आपको बारीकी से चीज़ों का पता चलता है, साथ ही हर प्रकार के हालात में आप खेल पाते हैं। मैं हमेशा से ही एक ख़िलाड़ी के रूप में संतुष्ट नहीं रहता। मैं हमेशा अपने आप को बदलने की कोशिश करता हूँ। मैं अभी भी हमेशा अपनी ताकत पर काम करता हूँ और ज्यादा से ज्यादा रन व विकेट लेने की कोशिश करता हूँ। हमें अपनी कमजोरी नहीं भूलनी चाहिए और उनपर भी काम करना चाहिए, जिससे आप लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकते हो।
बेन स्टोक्स ने बड़े मैचों में शानदार प्रदर्शन को लेकर कहा कि आईपीएल की वजह से खिलाड़ियों को बड़े मौकों का पता चलता है। आईपीएल की वजह से ही आप बड़े मैचों में खेलने का दबाव महसूस कर सकते है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में आप बड़े खिलाड़ियों के सामने खेलते हैं और उनसे मुकाबला करना आपको बहुत कुछ सीखाता है। आईपीएल में दर्शकों की भीड़ और जिस तरह का माहौल होता है वही आपको बहुत कुछ सीखा देता है।