IPL 2020 - अब तक खेले गए मैचों के आधार पर सीजन की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11

Photo - IPL
Photo - IPL

#3 ऑलरांउडर

राहुल तेवतिया
राहुल तेवतिया

मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने आईपीएल 2020 में गत चैंपियन के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए पोलार्ड ने 208.97 की शानदार स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाते हुए आठ चौके और 13 छक्के लगाए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल नीलामी 2020 में मार्कस स्टोइनिस को खरीदे का फैसला किया था जो आईपीएल 2020 में उसका मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने दोनों विभागों में असाधारण प्रदर्शन किया है। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सीजन के अपने पहले मैच में टीम के लिए मैच विनर की भूमिका निभाई थी। उन्होंने 176.09 की स्ट्राइक रेट से 162 रन बनाए हैं। स्टोइनिस के नाम इस सत्र में दो अर्धशतक हैं।

दाएं हाथ के लेग स्पिन ऑलरांउडर राहुल तेवतिया को भला कौन भूल सकता है। इस सीजन उन्होंने 3 विकेट चटकाए और शारजाह में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शानदार अर्धशतक बनाया था। तेवतिया ने सीजन में 28.80 की औसत से 144 रन बनाए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 150 है, जबकि गेंद के साथ उनका इकॉनमी रेट 7.69 रहा है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़