#4 गेंदबाजी आक्रमण
जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2020 में अब तक के सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए छह मैचों में 11 विकेट लिए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए अपने आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (4/20) रिकॉर्ड बनाया है।
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का आईपीएल 2020 एक ड्रीम सीज़न चल रहा है। गेंद के साथ दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज की निरंतरता इंडियन प्रीमियर लीग के 13 वें सीज़न में दिल्ली की सफलता का अहम कारण रही है। रबाडा पर्पल कैप लीडरबोर्ड में 15 विकेट के साथ टॉप पर हैं।
इस गेंदबाज का स्ट्राइक रेट 9.46 है, जबकि उनका इकोनॉमी रेट 7.81 रहा है। जसप्रीत बुमराह की तरह, कगिसो रबाडा ने इस सीजन में चार विकेट हॉल भी लिया है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 4/24 का आंकड़ा दर्ज किया था।
स्पिन विभाग की कमान युजवेंद्र चहल के हाथों में होगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इस सीजन सफलता में चहल योगदान भूला नहीं जा सकता। लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल अब तक 7 मैचों में 10 विकेट के साथ सबसे सफल स्पिनर हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब का अब तक का सफर भले मुश्किल भरा रहा हो, लेकिन उनके शीर्ष भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2020 में अपना काम बखूबी किया है। शमी सात मैचों में 10 विकेट लेकर टीम के प्रमुख विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।