IPL 2020, DC vs MI, Qualifier 1 - कल का मैच किसने और कैसे जीता?

Rahul
Photo- IPL
Photo- IPL

IPL 2020 में कल खेले गए इस सीजन के पहले क्वालीफायर प्लेऑफ़ मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को एकतरफा 57 रनों से हराया और फाइनल में अपनी जगह बनाई। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 200/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 143/8 का स्कोर ही बना सकी।

बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बिना अश्विन की गेंद पर आउट हो गए। क्विंटन डी कॉक (25 गेंद 40) ने सूर्यकुमार यादव के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े लेकिन अश्विन ने उन्हें भी पवेलियन की राह दिखाई। सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मध्यक्रम में मुंबई ने एक के बाद एक विकेट गंवा दिए लेकिन अंतिम ओवरों में इशान किशन और हार्दिक पांड्या ने छठे विकेट के लिए 60 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई और टीम को 200 तक पहुंचा दिया। इशान किशन ने 30 गेंदों में 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली, वहीं हार्दिक पांड्या ने 14 गेंदों में 5 छक्के की मदद से 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

कौन रहा मैन ऑफ़ द मैच?

बड़े लक्ष्य के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद ही ख़राब हुई। दिल्ली कैपिटल्स के तीन विकेट 0 पर गिर गए। पृथ्वी शॉ, शिखर धवन एवं अजिंक्य रहाणे खाता खोले बिना आउट हो गए इसके बाद बुमराह ने श्रेयस अय्यर (8 गेंद 12) को भी आउट कर दिया और दिल्ली कैपिटल्स को चौथा झटका लगा। ऋषभ पंत भी कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर पाए और केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए। मार्कस स्टोइनिस ने अक्षर पटेल के साथ छठे विकेट के लिए 71 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई। स्टोइनिस ने 65 रन और अक्षर पटेल ने 42 रनों की पारी खेली। जसप्रीत बुमराह (4-1-14-4) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links