IPL 2020 - विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी को लेकर देवदत्त पडीक्कल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल इस आईपीएल सीजन जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। 4 मैचों में अभी तक वो 3 अर्धशतक लगा चुके हैं और इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हैं। शनिवार को भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई। इस दौरान उन्हें विराट कोहली के साथ बैटिंग करने का मौका मिला और उसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

देवदत्त पडीक्कल ने मैच के बाद कहा कि उन्होंने विराट कोहली को बचपन से ही खेलते देखा है। बैटिंग के दौरान वो मुझे लगातार पुश करते रहे। देवदत्त पडीक्कल ने कहा,

विराट कोहली के साथ बैटिंग करना एक अलग तरह का अनुभव है। जब मैं छोटा था तभी से उनकी बल्लेबाजी देखी है। इसलिए उनके साथ जब बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो वो मेरे लिए काफी बेहतरीन अनुभव रहा और मैं इसका पूरा लुत्फ उठा रहा हूं। वो मुझे लगातार पुश कर रहे थे। मैं थोड़ा थक चुका था और क्रैंप भी आ रहा था लेकिन कोहली मेरा हौसला बढ़ाते रहे। उन्होंने मुझसे कहा कि वो मुझे पारी के आखिर तक खेलते देखना चाहते हैं। वो भी इसी तरह से बैटिंग करते हैं और मुझसे भी ऐसा ही चाहते थे।"

ये भी पढ़ें: IPL 2020, Twitter Reactions - केकेआर की हार के बाद दिनेश कार्तिक को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

आपको बता दें कि आईपीएल 2020 में 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अबू धाबी में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 154/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आखिरी ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

देवदत्त पडीक्कल ने खेली 63 रनों की पारी

देवदत्त पडीक्कल ने 45 गेंदों में 63 रनों का योगदान दिया और कप्तान विराट कोहली ने 53 गेंदों में 72 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को एकतरफा जीत की तरफ अग्रसर किया। आरसीबी को देवदत्त पडीक्कल से आगे भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

ये भी पढ़ें: आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले 3 खिलाड़ी

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता