कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मिली हार के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दिनेश कार्तिक ने बताया कि केकेआर को इस मुकाबले में क्यों हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता के कप्तान के मुताबिक आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने इस मैच में सारा फर्क पैदा किया और उनकी पारी केकेआर को जीत से दूर ले गई।
मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने एबी डीविलियर्स की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि कभी-कभी ऐसा होता है कि डीविलियर्स को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल हो जाता है। वो क्रीज में चलते रहते हैं और इसी वजह से उनके खिलाफ गेंदबाजी करना आसान नहीं होता है। कार्तिक के मुताबिक इस मुकाबले में डीविलियर्स ने अपने बाएं पैर का इस्तेमाल किया और गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा। जिस तरह से उन्होंने बैटिंग की वो काबिलेतारीफ है।
ये भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स और विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड
दिनेश कार्तिक ने आगे कहा " पिच थोड़ी स्लो थी और इसका जिक्र विराट कोहली ने भी टॉस के वक्त किया था। उसके बाद ये पिच और स्लो होती चली गई। इस पिच पर पहले बैटिंग करना ज्यादा आसान था। हालांकि हमने कुछ मौके जरुर बनाए थे लेकिन एबी डीविलियर्स ने जबरदस्त पारी खेली और उनके कुछ शॉट्स देखकर लगा कि वो क्यों इतने बेहतरीन खिलाड़ी हैं। क्रीज पर तुरंत आकर आखिरी 5 ओवरों में 80 रन बनाना आसान काम नहीं है।"
दिनेश कार्तिक ने राहुल त्रिपाठी को लोअर ऑर्डर में भेजने का कारण बताया
दिनेश कार्तिक ने टॉम बैंटन से ओपनिंग करवाने और राहुल त्रिपाठी को एक बार फिर लोअर ऑर्डर में भेजने का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि जब टॉम बैंटन एक बार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं तो आपको उनसे ओपनिंग करवानी ही पड़ेगी, क्योंकि उनके लिए वही सबसे सही जगह है। राहुल त्रिपाठी एक वर्सेटाइल प्लेयर हैं और वो किसी भी परिस्थितियों में कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसीलिए हमने टॉम बैंटन से ओपनिंग करवाई क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भी वो ओपनिंग ही करते हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 युवा खिलाड़ी जिन्हें भारतीय टीम में जगह मिल सकती है