इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत इस महीने के अंत मे होने वाली है जिसका पहला मुकाबला 29 मार्च को मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े के मैदान मे खेला जाएगा।
समय बीतने के साथ, आईपीएल दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ टी-20 लीगों में से एक उभरकर सामने आयी है और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर खिलाड़ियों ने दुनिया भर में अपना नाम कमाया है। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और चौतरफा क्षमताओं से भारतीय प्रशंसकों को भी खुश किया है। फैंस को इस साल भी आईपीएल में भारत और दुनिया भर से कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे।
दिसंबर 2019 मे हुई नीलामी में सभी टीमों ने कई युवा खिलाड़ियों के साथ साथ कई नए चेहरों पर भरोसा जताकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। अपना पहला आईपीएल खेलने वाले सभी खिलाड़ी इस बड़े मंच पर अपनी छाप छोड़ने के लिए उत्सुक हैं। कई खिलाड़ी अपने देश के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके आईपीएल में भी अब अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको आईपीएल में डेब्यू करने वाले तीन ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिनपर इस साल के आईपीएल में सभी की निगाहें होंगी।
#3 एलेक्स कैरी
इस साल आईपीएल की नीलामी में 2.4 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा बने एलेक्स कैरी पिछले कुछ महीनों से ऑस्ट्रेलियन टीम का एक प्रमुख हिस्सा बने हुए हैं।
हाल ही में समाप्त हुई बिग बैश लिग में भी एलेक्स केरी ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए कैरी ने 11 मुकाबलों में 35.55 की औसत और 125.32 की स्ट्राइक रेट से 391 रन बनाए।
दिल्ली के पास मुख्य रूप से शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत जैसे भारतीय बल्लेबाज मौजूद हैं , और ऐसे में केरी और शिमरन हेटमायर नीचले क्रम पर आकर विस्फोटक बल्लेबाजी कर सकते हैं।