मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के विस्फोटक बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम एक बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद हार गई। हार्दिक पांड्या ने 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा।
मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि हमने जितना लक्ष्य रखा था उससे ज्यादा रन बना लिए थे। हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने जबरदस्त बैटिंग की और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा "इस मैच में ताबड़तोड़ छक्के लगाकर मजा आया। स्कोरबोर्ड पर हमने पर्याप्त रन टांग दिए थे। जब दूसरा स्ट्रैटिजिक टाइम आउट हुआ था तब हम सोच रहे थे कि 165-170 का लक्ष्य यहां पर पर्याप्त होगा लेकिन हमें 25 रन और एक्स्ट्रा मिल गए और ये रन काफी थे। क्रेडिट बेन स्टोक्स और संजू सैमसन को जाता है जिन्होंने इतनी बेहतरीन बैटिंग की।"
हार्दिक पांड्या ने बेन स्टोक्स और संजू सैमसन की तारीफ की
हार्दिक पांड्या ने बेन स्टोक्स और संजू सैमसन के बीच हुई पार्टनरशिप की तारीफ की और कहा कि उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया, जिसकी वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा।
पांड्या ने कहा " कभी - कभी आपको विरोधी टीम को भी क्रेडिट देना पड़ेगा। मेरे हिसाब से उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की और गेंदबाजों के पास ज्यादा कुछ करने को बचा नहीं था। ये उनकी स्किल थी कि इस तरह की बल्लेबाजी उन्होंने की। उन्होंने चांस लिया और मेरे हिसाब से उनका लक भी काफी बढ़िया रहा। कई सारे बाहरी और अंदरुनी किनारे लगे लेकिन वो सब बाउंड्री के बाहर चले गए। मुझे नहीं लगता कि हमारे गेंदबाजों के पास ज्यादा विकल्प थे।"
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने अबू धाबी में मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हराया। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या के धुआंधार 60 रनों की मदद से 20 ओवरों में 195/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19वें ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
ये भी पढ़ें: बेन स्टोक्स और संजू सैमसन की धुआंधार पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं