आईपीएल (IPL) का 13वां सीजन काफी जबरदस्त साबित हुआ। इस आईपीएल सीजन लगभग हर मुकाबले में टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने इसकी सबसे बड़ी वजह बताई है। पठान के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से खिलाड़ियों ने काफी समय तक क्रिकेट खेला नहीं था और उनके अंदर मैदान में उतरने की भूख थी। सभी खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन करना चाहते थे और यही वजह रही कि ये टूर्नामेंट इतना रोमांचक हुआ।
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में इरफान पठान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक सभी प्लेयर अपना बेस्ट देना चाहते थे और इसी वजह से आईपीएल में इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिली।
उन्होंने कहा "मेरे हिसाब से सभी क्रिकेटरों और टीमों के अंदर अच्छा प्रदर्शन करने की भूख थी। अगर आप भूखे हों और आपको खाना नहीं मिले तो सबकी हालत एक जैसी होती है। भूखे होने पर जब आपको काफी टाइम बाद खाना मिलता है तो फिर आप 4-5 दिनों का खाना एकसाथ खा जाना चाहते हैं। हालांकि ऐसा होता नहीं है।"
ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें शायद उस टीम में नहीं होना चाहिए, जिसमें अभी वो हैं
इरफान पठान ने फील्डिंग को लेकर भी प्रतिक्रिया दी
इरफान पठान ने आगे कहा कि सभी क्रिकेटर्स मैदान में लंबे समय से उतरे नहीं थे और वो क्रिकेट से दूर थे। इसीलिए जब वो आईपीएल में उतरे तो उनके अंदर जबरदस्त जोश और जज्बा देखने को मिला।
पठान ने कहा "टीमों ने 4-5 महीने से क्रिकेट नहीं खेला था और सब लॉकडाउन में थे। इसी वजह से वो मैदान में भूखे शेरों की तरह उतरे और अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया। सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट लग रहे थे। हालांकि शुरुआत में उन्हें थोड़ा दिक्कत जरुर हुई लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपनी लय पकड़ ली।"
आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई में हुआ था और सभी मुकाबले दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खेले गए। हालांकि इसके बावजूद मैचों के रोमांच में कोई कमी नहीं आई और कई सुपर ओवर मुकाबले हमें इस सीजन देखने को मिले।
ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज विदेशी खिलाड़ी जो अगले आईपीएल सीजन खेलते नजर आ सकते हैं