IPL 2020 - कप्तान केएल राहुल ने क्रिस गेल की मौजदूगी को लेकर दिया बड़ा बयान

Rahul
Photo- IPL
Photo- IPL

किंग्स XI पंजाब (Kings XI Punjab) की तरफ से जब से क्रिस गेल (Chris Gayle) ने इस आईपीएल (IPL 2020) में एंट्री मारी है टीम का भाग्य ही बदल गया है। पंजाब टीम को पहले 7 मैचों में केवल 1 जीत प्राप्त हुई थी और ख़राब फॉर्म के चलते 6 में हार नसीब हुई लेकिन जब से गेल को टीम में शामिल किया, तो पंजाब ने लगातार 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है। इस दौरान क्रिस गेल ने अपने नए रोल को अच्छे से भी निभाया। नम्बर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने टीम की जीत में महत्वपूर्ण पारियां भी खेली। शुरूआती मैचों में क्रिस गेल के न खेलने और अब उनके टीम में होने को लेकर कप्तान केएल राहुल ने अहम बयान दिया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ क्रिस गेल ने 21 गेंदों पर 51 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को लगातार 5वीं जीत दिलाई। केएल राहुल ने उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन और उनकी टीम में मौजूदगी को लेकर कहा कि क्रिस को शुरुआत में न खिलाना काफी कठिन फैसला था। वह पिछले कुछ 7-8 सालों से अलग-अलग टीमों के लिए प्रदर्शन करना चाहते है। उनका ड्रेसिंग रूम में होना ही किसी भी टीम के लिए बेहद जरुरी है। वह हर साल हर बार अच्छा ही प्रदर्शन करते है साथ ही आज की जीत को एन्जॉय करते है, आने वाले कल को एन्जॉय करते है और अगले मैच के बारे में सोचने लगते है।

केएल राहुल ने अपने साथी सलामी बल्लेबाज मंदीप सिंह को लेकर भी अहम बयान दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालातों में मंदीप सिंह ने टीम के लिए प्रदर्शन किया वह काफी भावनात्मक है। हम उनके साथ थे, उन्हें हौसला दे रहे थे और हम चाहते थे कि वो मैच खत्म करके वापस आये और उन्होंने ऐसा किया भी। हाल ही में मंदीप सिंह के पिताजी का देहांत हो गया था। कोलकाता के खिलाफ उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया और अपने पापा को श्रद्धांजलि प्रदान की।

Quick Links