IPL 2020 - कगिसो रबाडा और हार्दिक पांड्या के बीच मुकाबला देखने लायक होगा - आकाश चोपड़ा

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच आईपीएल (IPL) फाइनल मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने बताया कि इस मैच में किन दो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक दिल्ली और मुंबई के बीच मैच में तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और विस्फोटक बल्लेबाज हार्दिक पांड्या के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।

आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले का प्रीव्यू अपने यू-ट्यूब चैनल पर किया।

youtube-cover

आकाश चोपड़ा के मुताबिक जब पिछली बार दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला हुआ था, तब हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने कहा कि पिछले मैच में हार्दिक पांड्या ने विस्फोटक बैटिंग की थी। उन्होंने अपनी जबरदस्त छोटी सी पारी के दौरान पांड्या पावर दिखाया था।

आकाश चोपड़ा के मुताबिक कगिसो रबाडा ऐसे गेंदबाज हैं जो हार्दिक पांड्या के ऊपर लगाम लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या के सामने कगिसो रबाडा को गेंदबाजी करनी चाहिए। रबाडा vs हार्ड हिटिंग पांड्या के बीच मुकाबला एक अच्छा कॉन्टेस्ट होगा। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि पिछली बार हार्दिक पांड्या भारी पड़े थे।

आकाश चोपड़ा के मुताबिक क्या कगिसो रबाडा जिन्होंने पिछले मुकाबले में 4 विकेट चटकाए थे क्या एक बार फिर वो पांड्या के सामने महंगे साबित होंगे या उनको आउट कर पाएंगे। हालांकि मेरे हिसाब से इस बार कगिसो रबाडा भारी पड़ेंगे और उनका प्लान काम करेगा।

आकाश चोपड़ा ने बताया कि कगिसो रबाडा को कौन सी रणनीति हार्दिक पांड्या के खिलाफ अपनाना चाहिए

आकाश चोपड़ा के मुताबिक रबाडा को हार्दिक पांड्या के स्लॉट में गेंद नहीं डालनी चाहिए। उन्हें शॉर्ट पिच गेंद हार्दिक पांड्या को डालनी चाहिए।

उन्होंने कहा "कगिसो रबाडा को हार्दिक पांड्या के सामने यॉर्कर गेंद नहीं डालना चाहिए, बल्कि उन्हें पांड्या से गेंद दूर रखना चाहिए। इसके अलावा उन्हें बाउंसर्स भी ट्राई करना चाहिए क्योंकि दुबई का ग्राउंड काफी बड़ा है और हार्दिक पांड्या हुक करने के प्रयास में कैच आउट हो सकते हैं।"

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों वनडे टीम में संजू सैमसन की जगह ईशान किशन को मौका मिलना चाहिए था

Quick Links

Edited by Nitesh