राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) सीजन की शुरुआत धमाकेदार की थी लेकिन पिछले तीन मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स की टीम में विदेशी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों का जोश भी देखने को मिल रहा है। पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi), जिन्होंने इस साल खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी कर अपने आप को साबित किया उन्होंने अपना पहला मैच खेला। कार्तिक की तेजतर्रार और बेहतरीन गेंदबाजी पर क्रिकेट के जानकर और दिग्गज ख़िलाड़ी उनकी तारीफ करते हुए नजर आये।
राजस्थान रॉयल्स और दुनिया के सबसे महान ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) हाल ही में दुबई पहुंचे और मैदान पर उतरने से पहले उन्हें कुछ दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है। इसी बीच जब वह राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस का मैच देख रहे थे, तो उन्होंने कार्तिक त्यागी के एक्शन और गेंदबाजी को लेकर ट्वीट किया, जो काफी वायरल हुआ। बेन स्टोक्स ने कार्तिक को लेकर ट्वीट कर कहा, “त्यागी का रन-अप ब्रेट ली जैसा है और गेंदबाजी वो इशांत शर्मा जैसी करते है।” ब्रेट ली ने इस पर रिप्लाई करते हुए कहा कि, " हाँ मुझे भी यही लग रहा है दोस्त।"
कार्तिक त्यागी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन गेंदबाजी कर सभी की वाहवाही लूटी थी। उन्होंने 6 मैचों में 11 विकेट लिए और टीम इंडिया को फाइनल तक पहुँचाया था। कार्तिक ने राजस्थान के लिए पहला आईपीएल मैच खेला, जहाँ उन्होंने क्विंटन डी कोक के रूप में अपना पहला विकेट झटका। बेन स्टोक्स के इस ट्वीट पर मुंबई के तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेंगन ने रिप्लाई करते हुए कहा कि “टॉम करन जैसी शुरुआत, बीच में ब्रेट ली जैसा रन-अप और अंतिम में गेंदबाजी अल्ज़ारी जोसेफ जैसी है।”