कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नारेन को लेकर बड़ा बयान दिया है। सुनील नारेन के लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद दिनेश कार्तिक ने कहा कि टीम मैनेजमेंट को उनपर पूरा भरोसा है।
सुनील नारेन अभी तक हर मैच में फ्लॉप रहे हैं। टॉप ऑर्डर में उनसे जिस तरह की बैटिंग की उम्मीद की जाती है वैसा प्रदर्शन वो नहीं कर पाए हैं, जबकि टॉम बैंटन जैसा दिग्गज युवा बल्लेबाज अभी बाहर बैठा है। हालांकि कप्तान दिनेश कार्तिक ने सुनील नारेन को पूरा सपोर्ट किया है और उनका मानना है कि वो अभी भी टीम के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा कि वो टीम मैनेजमेंट से टॉप ऑर्डर की बैटिंग को लेकर चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा कि मैंने अभी तक टॉप ऑर्डर में बदलाव के बारे में नहीं सोचा है लेकिन शायद इस मैच के बाद कोचिंग स्टाफ के साथ बैठकर इस बारे में चर्चा की जाए। हमें अभी भी सुनील नारेन पर पूरा भरोसा है क्योंकि जब वो बैटिंग करते हैं तो टीम को जबरदस्त शुरुआत देते हैं।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी को लेकर देवदत्त पडीक्कल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
दिनेश कार्तिक ने टीम की बैटिंग को लेकर दी प्रतिक्रिया
दिनेश कार्तिक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी टीम की बैटिंग को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह की बैटिंग हुई उससे मैं काफी खुश हूं। हमने आखिर तक हार नहीं मानी और यही हमारी टीम का नेचर भी है। मैं अपनी टीम की कोशिशों से काफी खुश हूं। अगर कुछ छक्के और लग गए होते तो हम मैच जीत जाते।
आपको बता दें कि शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से हराया। पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 228/4 का विशाल स्कोर बनाया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 38 गेंदों में 6 छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 88 पृथ्वी शॉ ने 41 गेंदों में 66 रनों की धुआंधार पारी खेली।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 4 गेंदबाज