आईपीएल 2020 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने इस आईपीएल (IPL) सीजन अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है और प्वॉइंट्स टेबल में टॉप 4 में हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 9 में से 6 मैच जीते हैं और 3 हारे हैं। जबकि दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 में से 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
दोनों ही टीमें ये मुकाबला जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेंगी। इसी वजह से हमें एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस सीजन एक बार केकेआर को हरा चुकी है और इसी वजह से केकेआर चाहेगी कि वो पिछला हिसाब चुकता करें।
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
ये भी पढ़ें: मोहम्मद नबी की बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स टीम में वापसी
KKR vs RCB हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड हू हेड आंकड़ों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए मुकाबलों में कोलकाता की टीम आगे रही है। केकेआर ने 15 और आरसीबी ने 11 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
2. भारत से बाहर अगर इनके रिकॉर्ड की बात करें तो शारजाह में 2014 में हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था। लेकिन इसी सीजन हुए पिछले मुकाबले में आरसीबी ने केकेआर को 82 रनों से करारी शिकस्त दी थी।
3. वर्तमान खिलाड़ियों में आरसीबी की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा 707 रन बनाए हैं।
4. केकेआर की तरफ से आरसीबी के खिलाफ आंद्रे रसेल ने 9 पारियों में सबसे ज्यादा 308 रन बनाए हैं।
5. आरसीबी की तरफ से केकेआर के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने 14 मैचों में 14 विकेट लिए हैं।
6. केकेआर की तरफ से आरसीबी के खिलाफ सुनील नारेन ने 14 मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं।