IPL 2020 में 21 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच अहम मुकाबला खेला जाना है। बैंगलोर इस मैच में जीत के साथ प्लेऑफ्स की तरफ कदम रखना चाहेगी, तो कोलकाता एक और जीत से अपने आप को टूर्नामेंट में कायम रखेगी। अंक तालिका में बैंगलोर 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है, तो कोलकाता भी 10 अंकों के साथ एक कदम पीछे बनी हुई है।
इस सीजन सबसे शानदार टीमों में उभर कर आने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का जीत का रथ रुकने का नाम नहीं ले रहा है। विराट की टीम ने 9 मैचों में 6 में जीत हासिल की है और 3 में उसे हार मिली है। एबी डीविलियर्स का धमाकेदार फॉर्म व गेंदबाजी में चहल और मोरिस का करिश्मा टीम के लिए सबसे बड़ा फायदा साबित हो रहा है। विराट कोहली ने भी अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी दिखाई है लेकिन उन्होंने सधी हुई पारियां खेली है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना पिछला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर में जीता था। ओइन मॉर्गन की कप्तानी में कोलकाता को पहली जीत मिली थी और नए कप्तान चाहेंगे कि वो इस जीत के सिलसिले को कायम रखे। पिछले मुकाबले में लौकी फर्ग्युसन के तौर पर कोलकाता को बेहतरीन गेंदबाजी विकल्प मिला। मैच में 3 विकेट और सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी कर उन्होंने अपनी काबिलियत को सभी के सामने दर्शाया।
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
Kolkata Knight Riders: राहुल त्रिपाठी, शुबमन गिल, नितीश राणा, सुनील नरेन, दिनेश कार्तिक, ओइन मॉर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।
Royal Challengers Bangalore: आरोन फिंच, देवदत्त पडिकल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, क्रिस मोरिस, वॉशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।
मौसम की जानकारी: तापमान तकरीबन 35-40 डिग्री के आसपास होगा, दोपहर के पहले मैच में गर्मी भी देखने को मिल सकती है।
पिच रिपोर्ट: पिच पहले बल्लेबाजी करने के लिए अनुकूल है। लक्ष्य का पीछा करने में बल्लेबाजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
IPL 2020, KKR vs RCB (TV and Live Streaming Details)
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स
लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP