आईपीएल (IPL 2020) में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच शाम को 7:30 बजे अहम मुकाबला खेला जायेगा। दोनों ही टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में बैंगलोर ने कोलकाता को 82 रनों से मात दी थी। अंक तालिका में बैंगलोर 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है, तो कोलकाता भी 10 अंकों के साथ एक कदम पीछे बनी हुई है। बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को अपने पिछले मुकाबले रोमांचक मात दी थी, तो दूसरी तरफ कोलकाता ने भी सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मैच जीता था।
किसका पलड़ा है भारी
एबी डीविलियर्स (Ab de Villiers) का धमाकेदार फॉर्म, विराट कोहली (Virat Kohli) की सधी हुई पारियां व गेंदबाजी में चहल, सुन्दर, मोरिस और सैनी का कमाल देखने को मिल रहा है। बैंगलोर एक सम्पूर्ण टीम की तरह हर मैच खेल रही और लगातार जीत भी हासिल कर रही है। दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए हर मैच में कोई नया सितारा उभर के आता है। पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लौकी फर्ग्युसन ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पलड़ा इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भारी नजर आ रहा है।
आज के मैच में बैंगलोर कोलकाता के खिलाफ मैच जीत सकती है। बैंगलोर की बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोलकाता के मुकाबले बेहतरीन नजर आ रही है। विराट की सेना की समस्या केवल सलामी बल्लेबाजों का फॉर्म में न होना है, अन्यथा सभी ख़िलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। कोलकाता के लिए हर मैच में नई परेशानी नजर आने लगती है। टॉप ऑर्डर का लगातार फेल होना साथ ही आंद्रे रसेल का बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन, टीम को आज के मुकाबले में कमजोर आंकता है।
किस टीम की होगी आज के मुकाबले में जीत, प्रेडिक्शन: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आज का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत सकती है