रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने कल हुए IPL 2020 के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को आसानी के साथ 8 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही बैंगलोर लगभग प्लेऑफ्स में पहुँच चुकी है। दूसरी तरफ कोलकाता की यह पांचवी हार है। अंक तालिका में बैंगलोर का स्थान 7 जीत के साथ दूसरा बना हुआ है, तो कोलकाता 5 जीत और 5 हार के साथ अभी भी चौथे स्थान पर कायम है। बैंगलोर की तरफ से इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी कर नया रिकॉर्ड कायम किया।
बैंगलोर के द्वारा की गई बेहतरीन गेंदबाजी के चलते कोलकाता ने 20 ओवर में केवल 84 रन ही बनाये। इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम ने 14वें ओवर में ही मुकाम को हासिल कर लिया। बैंगलोर की तरफ से सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की। आरोन फिंच (Aaron Finch) ने 2 चौके की मदद से 16 रन बनाये, तो दूसरी तरफ युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिकल 25 रन बनाकर रन आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये गुरकीरत सिंह मान ने कप्तान कोहली (Virat Kohli) के साथ मिलकर मुकाबले को जीत लिया। गुरकीरत ने 21 रन व विराट कोहली ने 18 नाबाद रनों का योगदान दिया। कोलकाता की तरफ से लौकी फर्ग्युसन ने केवल मात्र एक विकेट लिया।
RCB की खतरनाक गेंदबाजी, KKR की निराशाजनक बल्लेबाजी
कोलकाता के कप्तान ओइन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। बैंगलोर के गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेते हुए कोलकाता को 100 रनों से पहले रोक दिया। कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा 30 रन कप्तान मॉर्गन ने बनाये। कोलकाता 20 ओवर में केवल 84 रन ही बना पाई और यह इस सीजन का सबसे कम स्कोर है।
कौन रहा मैन ऑफ़ द मैच?
बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पावरप्ले में विकटों की झड़ी लगा दी। उन्होंने लगातार 2 मेडन कर 3 विकेट अपने नाम किये और आईपीएल में नया रिकॉर्ड कायम किया। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।