Photo Credit - IPLआईपीएल 2020 का 54वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। आज का मुकाबला जो भी टीम जीतेगी वो प्लेऑफ में जा सकती है लेकिन जो भी टीम हारेगी वो सीधे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। क्योंकि अब ये बात साफ हो गई है कि 12 अंकों के साथ इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया जा सकता है।इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच हेड हू हेड आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।KKR vs RR हेड डू हेड आंकड़े और रिकॉर्डYour favourite Ben Stokes shot is❓#HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2020 pic.twitter.com/gMoGDdWpYh— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 31, 20201.आईपीएल में अभी तक राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 22 मुकाबले हुए हैं जिसमें से केकेआर ने 11 और राजस्थान रॉयल्स ने 10 बार जीत हासिल की है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला।2.पिछले 6 में से 5 मुकाबलों में केकेआर ने राजस्थान के खिलाफ जीत हासिल की है।3.भारत से बाहर अब तक इन दोनों टीमों के बीच 4 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से 2 सुपर ओवर तक गए हैं। केपटाउन (2009) और अबुधाबी (2014) में मुकाबला सुपर ओवर तक गया था जिसमें राजस्थान ने जीत हासिल की थी। वहीं डरबन (2009) में खेले गए मैच में केकेआर ने जीत हासिल की थी। जबकि इस सीजन भी एक बार केकेआर की टीम राजस्थान को हरा चुकी है।4.संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा 9 पारियों में 204 रन बनाए हैं।5.केकेआर की तरफ से राजस्थान के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने महज 4 पारियों में 191 रन बनाए हैं।6.सुनील नारेन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 12 मैचों में सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं।7.राजस्थान रॉयल्स की तरफ से इस सीजन के पहले मैच में केकेआर के खिलाफ जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट चटकाए थे।ये भी पढ़ें: 3 टीमें जो पहले हाफ में फ्लॉप रहीं लेकिन दूसरे चरण में अच्छा प्रदर्शन किया