IPL 2020 में होने वाले सन्डे धमाल में दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जायेगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होगा, जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी उसके पास अंतिम 4 में जाने का मौका होगा साथ ही जो हारेगी उसका आईपीएल का सफ़र खत्म हो जायेगा। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में केकेआर ने 37 रनों से बाजी मारी थी।
कोलकाता नाइट राइडर्स अपना आखिरी मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी। इस मुकाबले में टीम के लिए जीत बेहद ही जरुरी है। अंक तालिका में केकेआर 6 जीत और 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर मौजूद है। टीम का नेट रन रेट -0.4 है। कप्तान मॉर्गन को टीम में बड़े बदलाव करने की जरूरत है। आंद्रे रसेल की वापसी पर भी संशय बनाया हुआ है।
राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले 2 मुकाबलों में जबरदस्त जीत हासिल की है। पहले चेन्नई फिर पंजाब को टीम ने रन चेज में एकतरफा मात दी है। बेन स्टोक्स और संजू सैमसन का शानदार फॉर्म जारी है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में टीम में काफी सुधार देखने को मिला है और आगामी मैच में केकेआर के खिलाफ रॉयल्स का पलड़ा भारी नजर आता है।
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
Kolkata Knight Riders: राहुल त्रिपाठी, शुबमन गिल, नितीश राणा, सुनील नरेन, दिनेश कार्तिक, ओइन मॉर्गन (कप्तान), लौकी फर्ग्युसन, पैट कमिंस, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।
Rajasthan Royals: स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, रोबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, वरुण आरोन, कार्तिक त्यागी।
मौसम की जानकारी: दुबई में तापमान तकरीबन 35 डिग्री के आसपास होगा, शाम को गर्मी के साथ मैदान पर नमी भी देखने को मिल सकती है।
पिच रिपोर्ट: पिच पहले बल्लेबाजी करने के लिए अनुकूल है। दुबई के मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने में बल्लेबाजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
IPL 2020 KKR vs RR (TV and Live Streaming Details)
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स (7.30 PM)
लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP