IPL 2020 - कोलकाता नाइट राइडर्स एक अतिरिक्त गेंदबाज खिला सकती है : आकाश चोपड़ा

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आईपीएल 2020 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से होगा। दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं। पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने केकेआर टीम को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि केकेआर की टीम 7वें नंबर पर एक बल्लेबाज की बजाय एक्स्ट्रा बॉलर खिला सकती है।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले का प्री-व्यू किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि केकेआर को क्या सुधार करने चाहिए।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स को ये सोचना होगा कि नंबर 7 के स्लॉट के लिए वो क्या कर सकते हैं। पिछली बार उनकी गेंदबाजी थोड़ी कमजोर दिखी थी तो उस जगह पर वो एक अतिरिक्त गेंदबाज खिला सकते हैं। नंबर 7 पर अगर आप बैट्समैन को खिलाएंगे तो फिर उसका कोई उपयोग नहीं रह जाएगा।

ये भी पढ़ें: आईपीएल में केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

केकेआर केवल 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही है - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक नंबर 7 पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम एक ऐसे भारतीय प्लेयर को खिला रही है जो आईपीएल में अपने चौके-छक्कों के लिए मशहूर नहीं है और ना ही उस खिलाड़ी ने अभी तक कोई बड़ी पारी खेली है। ऐसे में केकेआर की टीम कह सकते हैं कि सिर्फ 10 ही खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही है।

उन्होंने कहा " नंबर 7 पर आप एक भारतीय बल्लेबाज को नहीं खिला सकते हैं। इसी वजह से 11 लोगों की टीम के खिलाफ आप 10 लोगों के साथ खेल रहे हैं।"

आकाश चोपड़ा का यहां पर साफ तौर पर इशारा निखिल नाईक से है जो पिछले मुकाबले में 7वें नंबर पर बैटिंग करने आए थे और ज्यादा रन नहीं बना पाए थे। निखिल नाईक ने आईपीएल में ज्यादा मुकाबले खेले नहीं हैं। पिछले मैच में उन्हें मौका जरूर मिला था लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। अब देखना ये है कि केकेआर की टीम में कोई बदलाव होता है या नहीं।

ये भी पढ़ें: 5 बार जब कोई टीम एक प्लेयर के सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर जितना रन नहीं बना पाई

Quick Links