किंग्स XI पंजाब (Kings XI Punjab) के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) इस आईपीएल 2020 (IPL 2020) सीजन अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेले हैं। पंजाब की टीम के लिए यह सीजन बहुत ही खराब रहा है लेकिन क्रिस गेल की वापसी को लेकर पंजाब के खेमे से बड़ी खबर आई है। टी20 क्रिकेट के बादशाह क्रिस गेल फ़ूड पोइस्निंग से उभर चुके है और आगामी मैच में चौके-छक्के लगाते हुए दिखाई दे सकते हैं। पंजाब के हेड कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने क्रिस गेल के न खेलने की वजह दो मैच पहले बताई थी कि वो फ़ूड पॉइज़निंग के कारण अभी उपलब्ध नहीं है, जैसे ही वो ठीक हो जायेंगे तो उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।क्रिस गेल ने इन्स्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि मैं आपको यह बता सकता हूँ कि मैं बिना मुकाबला किये नहीं गिरने या हारने वाला। मैं यूनिवर्स बॉस हूँ, जो कभी नहीं बदलेगा। आप मुझसे बहुत कुछ सीख सकते हैं लेकिन आपको हर एक चीज़ फॉलो करने की जरूरत नहीं है। आप मेरा स्टाइल मत भूलिए साथ में मेरा स्वैग भी। आपकी शुभकामनाएं के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। क्रिस गेल इस फोटो में हॉस्पिटल के बेड पर नजर आ रहे हैं। क्रिस गेल की वापसी को लेकर पंजाब की टीम ने भी ट्वीट करते हुए फोटो शेयर की, जिसमें लिखा था "देखो कौन आ गया।" View this post on Instagram I can tell you this!!! I will never go down without a fight!! I Am The #UniverseBoss - That will never changed!! You can learn from me...but its not everything I do you should follow!! Don’t forget my style and flare too!! #LivingDiLife #Always 🇯🇲 Thanks for all your concerns peeps, much appreciated ✊🏿❤️🙏🏿 (I really was on a phone call) 😄 A post shared by KingGayle 👑 (@chrisgayle333) on Oct 10, 2020 at 10:27am PDTराहुल की कप्तानी में पंजाब का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। टीम को 7 मुकाबलों में से केवल एक में ही जीत हासिल हुई है। कप्तान राहुल ने भी कुछ मैचों पहले क्रिस गेल की वापसी को लेकर बयान दिया था। टॉस के समय जब क्रिस गेल की उपस्थिती को लेकर राहुल से सवाल किया गया, तो उन्होंने बड़ी सरलता के साथ कहा कि जब क्रिस गेल की जरूरत होगी, वो टीम में होंगे। लगातार खराब प्रदर्शन के चलते पंजाब टीम को टी20 के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल की जरूरत लगने लगी है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनका रिकॉर्ड आईपीएल में शानदार रहा है। राहुल के साथ वह अगले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ओपन कर सकते हैं।