आईपीएल (IPL 2020) में आज किंग्स XI पंजाब (Kings XI Punjab) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच प्लेऑफ्स के नजरिये से बड़ी भिड़ंत देखने को मिलेगी। इस मैच में जिसकी भी जीत होगी वह प्लेऑफ्स के दरवाजे की तरफ अपना एक और कदम बढ़ाएगा। अंक तालिका में कोलकाता 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है, तो पंजाब भी एक कदम पीछे 10 अंकों के साथ 5वें स्थान पर बनी हुई है। दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हुए है।
इस महीने की शुरुआत में हुए पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पंजाब के खिलाफ 2 रनों से रोमांचक जीत प्राप्त की थी। पंजाब चाहेगा कि वह पिछले मुकाबले का हिसाब पूरा करके प्लेऑफ्स के लिए अपनी दावेदारी और भी मजबूत करे। किंग्स XI पंजाब ने टूर्नामेंट में वापसी कर ली है। पिछले 4 मुकाबलों में टीम ने लगातार जीत हासिल की है। दूसरी तरफ कोलकाता ने भी पिछले कुछ मुकाबलों में शानदार खेल दिखाया और अंतिम चार की तरफ जाने वाली सबसे मजबूत टीम भी नजर आ रही है।
किसका पलड़ा भारी है?
राहुल की कप्तानी में पंजाब टीम में नए बदलाव देखने को भी मिले है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में टीम का प्रदर्शन निखर कर सामने आ रहा है और पिछले 4 मुकाबलों में लगातार जीत हासिल कर टीम का मनोबल आसमान पर है। दूसरी तरफ कोलकाता ने भी जीत की राह पकड़ ली है। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी लेकिन टेबल टॉपर मुंबई, बैंगलोर व दिल्ली के साथ हैदराबाद को लगातार 4 मुकाबलों में हराने वाली पंजाब का पलड़ा कोलकाता के मुकाबले इस मैच में भारी नजर आने वाला है। कोलकाता को कम आंकना पंजाब के लिए गलत साबित हो सकता है।
किस टीम की होगी आज के मुकाबले में जीत, प्रेडिक्शन: किंग्स XI पंजाब आज का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत सकती है।