IPL 2020 में कल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने किंग्स XI पंजाब (Kings XI Punjab) को आसानी के साथ 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही प्लेऑफ़ की रेस दिलचस्प हो गई है। शानदार जीत के साथ ही रॉयल्स ने अंक तालिका में लम्बी छलांग लगाते हुए 5वां स्थान प्राप्त किया है। किंग्स XI पंजाब (KXIP) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185-4 का स्कोर बनाया जिसे राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 3 विकेट खोकर 18वें ओवर में हासिल कर लिया। इस हार के साथ पंजाब अभी भी चौथे स्थान पर मौजूद है लेकिन प्लेऑफ़ की राह टीम के लिए मुश्किल हो गई है।
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। पहले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने मंदीप सिंह को शून्य रनों पर पवेलियन भेज दिया। बेन स्टोक्स ने जबरदस्त कैच लिया। उसके बाद कप्तान राहुल (KL Rahul) और क्रिस गेल ने पारी को संभाला और 120 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। क्रिस गेल ने 99 रनों की तूफानी पारी खेली और केवल 1 रन से शतक से चूक गए। क्रिस गेल ने अपनी पारी के दौरान 8 छक्के लगाये और टी20 क्रिकेट में 1000 छक्कों का रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया। राजस्थान की तरफ से बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने 2-2 विकेट झटके।
186 रनों का पीछा करते हुए बेन स्टोक्स ने राजस्थान रॉयल्स को पॉवरप्ले में तूफानी शुरुआत दी। स्टोक्स ने सिर्फ 24 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रनों की तूफानी पारी खेली। स्टोक्स का विकेट गंवाने के बाद भी राजस्थान ने रनों की गति को कम नहीं होने दिया। सैमसन और उथप्पा ने तेज से खेलते हुए 10वें ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार लेकर गए। संजू सैमसन अपने अर्धशतक से चूक गए और 25 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हो गए। बटलर (11 गेंदों में 22* रन) और स्मिथ (20 गेंदों में 31* रन) ने नाबाद रहते हुए राजस्थान रॉयल्स को 17.3 ओवरों में 7 विकेट से जीत दिलाई।