आज होने वाले आईपीएल (IPL 2020) के जबरदस्त मुकाबले में अंक तालिका की टॉप 2 टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का मुकाबला प्लेऑफ़ में जगह बनाने पर होगी। यह मैच शाम 7:30 बजे से अबू धाबी के मैदान पर खेला जायेगा। दोनों टीमों ने 11 मैचों में 7 में जीत हासिल की है, तो 4 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। अपनी पिछली भिड़ंत में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त सुपर ओवर मुकाबला देखने को मिला था, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) की सेना ने बाजी मार ली थी।
किसका पलड़ा होगा भारी?
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने पिछले मुकाबलों में हार मिली है। दोनों ही टीमों ने इस सीजन बेहतरीन खेल दिखाया है और हर विभाग में बराबर की टक्कर भी देखने को मिली है। यह कहना मुश्किल ही होगा कि कौन किस पर भारी पड़ेगा, क्योंकि दोनों टीम टक्कर का मुकाबला खेलती हुई नजर आएगी। इससे पहले हुए लीग में मैच में भी दोनों टीमों के बीच मुकाबला सुपर ओवर तक गया था। मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ियों का फॉर्म देखते हुए बैंगलोर के खिलाड़ियों के मुकाबले ज्यादा नजर आता है। इसलिए मुंबई को इसका फायदा मिल सकता है और वह इस मुकाबले में बैंगलोर के मुकाबले भारी पड़ सकते है।
रोहित शर्मा के चोटिल होने से मुंबई को नुकसान झेलना पड़ा है। हालांकि अभ्यास सत्र में रोहित शर्मा बल्लेबाजी करते हुए जरुर नजर आये है। मुंबई टीम और फैन्स को उम्मीद है कि हिटमैन जल्द ही मैदान पर दिखेंगे। दूसरी तरफ बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज टीम के लिए अच्छी शुरुआत जरुर दे रहे हैं लेकिन बड़ी पारी खेलने में फिंच और पडिकल नाकाम रहे है। मध्यक्रम में कोहली और डीविलियर्स अपना कमाल दिखा रहे है। गेंदबाजी में चहल और मोरिस का जलवा कायम है।