IPL 2020 - मोहम्मद शमी सुपर ओवर में हर गेंद यॉर्कर डालना चाहते थे - के एल राहुल

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल इतिहास का सबसे जबरदस्त रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में दो सुपर ओवर हमें देखने को मिले और आखिर में जीत किंग्स इलेवन पंजाब ने हासिल की। मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में बेहतरीन सुपर ओवर डाला और मुंबई इंडियंस को 6 रन नहीं बनाने दिए। कप्तान के एल राहुल ने शमी के इस प्रदर्शन पर खुशी जताई है और कहा कि वो सुपर ओवर में हर गेंद यॉर्कर डालना चाहते थे।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद के एल राहुल ने सुपर ओवर को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मोहम्मद शमी की तारीफ की और कहा कि मुझे अपने गेंदबाजों पर पूरा भरोसा था। के एल राहुल ने कहा,

आप सुपर ओवर्स की तैयारी कभी नहीं कर सकते हैं। कोई भी टीम नहीं करती है, इसलिए आपको अपने गेंदबाज की क्षमता पर विश्वास करना होता है। आप अपने गेंदबाज पर भरोसा जताइए और उन्हें अपने ऊपर विश्वास रखना चाहिए। सुपर ओवर में मोहम्मद शमी की रणनीति बिल्कुल साफ थी। वो 6 की 6 गेंद यॉर्कर करना चाहते थे। वो एक जबरदस्त बॉलर हैं और हर मुकाबले में बेहतर होते जा रहे हैं। ये काफी जरुरी है कि सीनियर प्लेयर टीम के लिए मैच जीतें।

ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो IPL में कप्तानी भी कर चुके हैं, लेकिन शायद आपको पता नहीं हो

हमारी टीम लगातार करीबी मैच खेल रही है - के एल राहुल

मैन ऑफ द मैच चुने गए के एल राहुल के मुताबिक उनकी टीम लगातार कई मैचों में इस तरह की परिस्थितियों का सामना कर चुकी है लेकिन वो इस तरह से नहीं जीतना चाहते हैं। उन्होंने कहा,

ये हमारे साथ पहली बार नहीं हुआ है लेकिन हम इसे एक आदत नहीं बनाना चाहते हैं। जिस तरह से आप प्लानिंग करते हैं हमेशा वैसा नहीं होता है इसलिए आपको बैलेंस रखने की जरुरत होती है। मैं बस यही उम्मीद कर रहा था कि हम मुकाबला खत्म करें क्योंकि सभी खिलाड़ी काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जो मुकाबले हम हारे भी हैं उसमें भी हमने अच्छा खेला है बस आखिर में आकर वो जीत की लाइन नहीं क्रॉस कर पाए हैं।

Quick Links