#3 किरोन पोलार्ड
2010 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बने किरोन पोलार्ड उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने मुंबई की सफलता में सबसे ज्यादा योगदान दिया है। पोलार्ड ने मुंबई के लिए कई बार अंत में आकर विस्फोटक पारियां खेलकर टीम को मुकाबला जिताया है, इसके अलावा उन्होंने कई दफा पारी को संभाला भी है।
साल 2019 में भी पोलार्ड ने मुंबई के लिए खेलते हुए 16 पारियों में 34.87 की औसत से 279 रन बनाए थे और इसके अलावा वह कमाल का क्षेत्ररक्षण भी करते हैं। किरोन पोलार्ड को इस साल भी हम मुंबई के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए देखेंगे।
#4 नाथन कूल्टर नाइल
इस साल की आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस द्वारा खरीदे गए नाथन कूल्टर नाइल को टीम जरूर गेंदबाजी के लिए खिलाना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल, मलिंगा और बुमराह के साथ मिलकर दूसरी टीम को पेस से जरुर तंग करना चाहेंगे। इसके अलावा इस साल के बिग बैश में भी मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हुए नाथन ने 12 पारियों में 7.5 की अच्छी इकॉनमी के साथ 10 विकेट झटके थे।