राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में अपनी टीम की हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा है। स्टीव स्मिथ के मुताबिक लचर बल्लेबाजी की वजह से टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा कि हमारे बल्लेबाज मैच को ज्यादा डीप तक नहीं ले जा पाए और जल्द आउट हो गए।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी अच्छी रही। जोस बटलर और बेन स्टोक्स ने धुआंधार पारियां खेली लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन भी फ्लॉप रहे। मैच के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा,
जोस बटलर और बेन स्टोक्स ने हमें अच्छी शुरुआत दी थी। इसके बाद हमने जल्दी-जल्दी कुछ विकेट गंवा दिए और फिर स्टोक्स और संजू सैमसन के बीच एक साझेदारी हुई। एक बार फिर हमने गुच्छों में विकेट गंवाए और इस तरह की स्लो पिच पर बाद में रन बनाना काफी मुश्किल होता है। हमारे कुछ बल्लेबाजों को वहां पर आखिर कर रहने की जरुरत थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 युवा खिलाड़ी जिन्हें भारतीय टीम में जगह मिल सकती है
स्टीव स्मिथ ने गेंदबाजों की काफी तारीफ की
स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम के गेंदबाजों की काफी तारीफ की और कहा कि दिल्ली कैपिटल्स को 161 के स्कोर पर रोककर गेंदबाजों ने शानदार काम किया। उन्होंने कहा,
हमने आखिर में अच्छी गेंदबाजी की और उन्हें 160 के करीब रोक दिया। ये इस मैदान पर एक पार स्कोर था। इसके बाद हमारी ओपनिंग पार्टनरशिप भी काफी अच्छी रही लेकिन हम उसका फायदा नहीं उठा सके और बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे। किसी भी खिलाड़ी ने 50 या 60 रनों की पारी नहीं खेली।
आपको बता दें कि आईपीएल 2020 के 30वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने दुबई में राजस्थान रॉयल्स को 13 रनों से हराया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक की मदद से 20 ओवरों में 161/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 148/8 का स्कोर ही बना सकी।
ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद राहुल तेवतिया और रॉबिन उथप्पा को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं