IPL 2020 - पैट कमिंस के लिए केकेआर ने जितनी महंगी बोली लगाई थी उसे उन्होंने सही साबित किया

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने रविवार को खेले गए एक अहम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 60 रनों से बुरी तरह हरा दिया। उनकी इस जीत के हीरो रहे टीम के कप्तान इयोन मोर्गन और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस। केकेआर के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा के मुताबिक पैट कमिंस के लिए जितनी महंगी बोली केकेआर ने नीलामी में लगाई थी उसे उन्होंने अपने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर सही साबित किया।

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले का एनालिसिस किया। उनके मुताबिक पैट कमिंस की गेंदबाजी की वजह से ही केकेआर ने इतनी जबरदस्त जीत हासिल की।

उन्होंने कहा "पैट कमिंस ने पहली 5 गेंद पर 19 रन दिए लेकिन आखिरी गेंद पर रॉबिन उथप्पा का विकेट ले लिया। उसके बाद उन्होंने बेन स्टोक्स को भी आउट किया और दिनेश कार्तिक ने एक जबरदस्त कैच पकड़ा। अगले ही ओवर में उन्होंने एक और विकेट चटकाया और शिवम मावी ने संजू सैमसन को आउट करके मैच लगभग वहीं पर खत्म कर दिया।"

आकाश चोपड़ा के मुताबिक केकेआर के लिए इस मैच के हीरो कप्तान मोर्गन और पैट कमिंस रहे। उन्होंने कहा "बॉल के साथ पैट कमिंस और बैट के साथ इयोन मोर्गन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। केकेआर को जो करना चाहिए था उन्होंने वो किया और अब वो दूसरे मुकाबलों के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं और यही दुआ कर रहे होंगे कि ये नतीजे उनके फेवर में जाएं।"

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आकाश चोपड़ा ने पैट कमिंस को बताया गेम चेंजर

आकाश चोपड़ा के मुताबिक पैट कमिंस इस मुकाबले में केकेआर के लिए गेम चेंजर साबित हुए। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के टॉप ऑर्डर को आउट करके मैच वहीं खत्म कर दिया।

दिग्गज कमेंटेटर ने कहा "मैं पैट कमिंस के साथ जा रहा हूं क्योंकि अगर राजस्थान रॉयल्स को रोकना था तो फिर विकेट लेना जरुरी था। अगर आप पहले 2 ओवर में 3 विकेट लेते हैं तो फिर और क्या चाहिए।"

इस मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 191/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल 131/9 का स्कोर ही बना सकी। पैट कमिंस (4/34) को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 3 बड़ी चुनौतियां

Quick Links