आईपीएल 2020 - सभी टीमों के कप्तान के आधार पर टीम की रैंकिंग

आईपीएल कप्तान
आईपीएल कप्तान

क्रिकेट के मैदान में किसी भी टीम को सफल बनाने में कप्तान की अहम भूमिका होती है। कप्तान के ऊपर सभी खिलाड़ियों की जिम्मेदारी होती है और अहम मौकों पर सभी बड़े फैसले कप्तान को ही मैदान में लेने होते हैं।

आईपीएल में हर साल कई नए युवा खिलाड़ी सभी टीमों का हिस्सा बनते है और ऐसे में सभी टीमों के कप्तानों को अपने युवा खिलाड़ियों का सबसे ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। आईपीएल में सफल टीम और सफल कप्तान वही बनते हैं जो अपने युवा खिलाड़ियों का प्रतिभा को भरपूर इस्तेमाल कर पाते हैं, और जो कप्तान अपने खिलाड़ियों की कमियां और उनकी खूबियों को अच्छे तरीके से भांप पाते हैं वही सफल कप्तान बनते हैं।

यह भी पढ़ें - सभी टीमों की बल्लेबाजी रैंकिंग पर एक नजर

इस साल का आईपीएल 29 मार्च से शुरू होने वाला है जिसका फाइनल मुकाबला 24 मई को वानखेड़े के मैदान में खेला जाएगा। आईपीएल की सभी 8 टीमों के पास अपने कप्तान हैं और वह अपनी टीम को इस साल चैंपियन बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम सभी फ्रेंचाइजी के कप्तानों के आधार पर सभी टीमों को रैंक करेंगे।

#8 किंग्स इलेवन पंजाब - केएल राहुल

केएल राहुल
केएल राहुल

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को इस सूची में आठवें स्थान पर देखकर शायद आप थोड़ा हैरान हो जाए लेकिन राहुल की कप्तानी वाली पंजाब को आठवें नंबर पर रखने का सिर्फ एक ही कारण है और वह है कि राहुल अभी युवा कप्तान हैं और उन्हें आईपीएल में कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है।

पंजाब ने साल 2020 के आईपीएल के लिए राहुल को कप्तान बनाया है। इसमें कोई शक नहीं कि राहुल बल्लेबाज के तौर पर खासकर टी-20 क्रिकेट में कमाल की लय में चल रहे हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में राहुल ने रोहित के चोटिल हो जाने के बाद अच्छी कप्तानी की थी।

हालांकि इन सब के बावजूद भी राहुल के पास अभी अनुभव की कमी है और आईपीएल जैसे बड़े मंच पर राहुल को कप्तान के तौर पर अपने आपको अभी साबित करना है।

#7 कोलकाता नाइटराइडर्स - दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बने दिनेश कार्तिक 2020 में भी टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। कोलकाता को सातवें नंबर पर देखकर शायद आपको आश्चर्य हो लेकिन इसके पीछे कई पहलू हैं जिन्हें जानना जरूरी है।

2019 वर्ल्ड कप के बाद कार्तिक ने एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है और साथ ही साथ साल 2019 के आईपीएल में भी कार्तिक का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं था। टीम में कई बड़े खिलाड़ी होने के बावजूद भी कार्तिक ने कई अहम मौकों पर खराब फैसले लिए थे और उनकी हाल की फॉर्म देखकर कोलकाता को इस नंबर पर रखना अन्याय नहीं होगा।

#6 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - विराट कोहली

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रही है हालांकि आरसीबी के लिए विराट के रिकॉर्ड इतने अच्छे नहीं है और यही कारण है कि उनकी टीम इस सूची में छठे स्थान पर है।

2012 से बैंगलोर के कप्तान रहे विराट अभी तक टीम को एक भी ट्रॉफी दिला पाने में सफल नहीं रहे हैं और उनकी टीम ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन भी किया है, हालाँकि फिर भी आरसीबी को केकेआर से ऊपर रखने का कारण सिर्फ विराट के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी कप्तानी है।

#5 दिल्ली कैपिटल्स - श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर

2018 में दिल्ली के कप्तान बने श्रेयस अय्यर एक युवा खिलाडी है। साल 2018 श्रेयस के लिए कप्तान के रूप में उतना अच्छा नहीं रहा, हालांकि 2019 के आईपीएल में श्रेयस में शानदार कप्तानी की थी और इस वक्त कमाल की लय में भी चल रहे हैं और ऐसे में हम 2020 में भी अय्यर की कप्तानी में दिल्ली को अच्छा करते हुए देख सकते हैं।

इसके अलावा अय्यर का बल्ले के साथ भी टीम के लिए बेहतरीन योगदान रहा है और साथ ही साथ युवा खिलाड़ियों की टोली दिल्ली का नेतृत्व युवा अय्यर ने प्रशंसनीय ढंग से किया है।

#4 राजस्थान रॉयल्स - स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

विश्व के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तानों में से एक स्टीव स्मिथ साल 2020 में राजस्थान के कप्तान रहेंगे। 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम का नेतृत्व करते हुए स्मिथ ने टीम को फाइनल तक पहुंचाया था।

इसके अलावा स्मिथ लगातार बेहतरीन लय में चल रहे हैं और स्मिथ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें कप्तानी का जिम्मा अपने सर लेना पसंद है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करते हुए भी बेहतरीन कप्तानी की है औ यही प्रदर्शन हम राजस्थान के लिए इस साल स्मिथ से देख सकते हैं।

#3 सनराइजर्स हैदराबाद - केन विलियमसन

केन विलियमसन
केन विलियमसन

केन विलियमसन की कप्तानी में भले ही हैदराबाद के पास आईपीएल की ट्रॉफी ना हो लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि केन विलियमसन इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक है।

अपने गेंदबाजों को कैसे इस्तेमाल करना है यह विलियमसन से बेहतरीन तरीके से कोई नहीं जानता। साल 2018 में विलियमसन ने अपनी बल्लेबाजी और अपनी कप्तानी के बल पर हैदराबाद को फाइनल तक पहुंचाया था। आईपीएल में विलियमसन के रिकॉर्ड बहुत अच्छे हैं और इसीलिए उन्हें इस रैंकिंग में तीसरा स्थान मिला है।

#2 चेन्नई सुपर किंग्स - महेंद्र सिंह धोनी

एमएस धोनी
एमएस धोनी

चेन्नई को तीन बार आईपीएल ट्रॉफी जिताने वाले एमएस धोनी का नाम इस सूची में दूसरे स्थान पर है। अपने सीमित खिलाड़ियों का बेहतरीन उपयोग कैसे करना है यह धोनी से बेहतरीन तरीके से कोई नहीं जानता।

धोनी की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है और जो खिलाड़ी चेन्नई टीम में खेलता है वह अपने आप ही बेहतरीन प्रदर्शन करने लगता है।

चेन्नई का इस रैंकिंग में शीर्ष पर ना होना सिर्फ इस वजह से है क्योंकि धोनी ने 2019 विश्व कप के बाद कोई मुकाबला नहीं खेला है, नहीं तो इसमें कोई संदेह नहीं कि धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं फिर चाहे अपने खिलाड़ियों का सही तरीके से इस्तेमाल करना, दूसरी टीम की कमजोरियों को समझना, अहम मौकों पर टीम को मुकाबले जिताना यह सब काम धोनी ने अपनी टीम के लिए कई बार किया है।

#1 मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा

2019 IPL Final - Mumbai v Chennai
2019 IPL Final - Mumbai v Chennai

आईपीएल की सबसे सफल टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी टीम का इस सूची में शीर्ष पर होना स्वाभाविक है।

2013 में कप्तान बने रोहित ने अब तक मुम्बई को 4 आईपीएल के खिताब दिलाए हैं और रोहित ने अहम मौकों पर कुछ बड़े फैसले लेकर टीम को खिताब जिताने में मदद की है।

रोहित इस वक्त लाजवाब फॉर्म में चल रहे हैं और साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जब भी कप्तानी का मौका मिला है तो रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया है और इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर रोहित शर्मा की ही जगह बनती है।

Quick Links