क्रिकेट के मैदान में किसी भी टीम को सफल बनाने में कप्तान की अहम भूमिका होती है। कप्तान के ऊपर सभी खिलाड़ियों की जिम्मेदारी होती है और अहम मौकों पर सभी बड़े फैसले कप्तान को ही मैदान में लेने होते हैं।
आईपीएल में हर साल कई नए युवा खिलाड़ी सभी टीमों का हिस्सा बनते है और ऐसे में सभी टीमों के कप्तानों को अपने युवा खिलाड़ियों का सबसे ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। आईपीएल में सफल टीम और सफल कप्तान वही बनते हैं जो अपने युवा खिलाड़ियों का प्रतिभा को भरपूर इस्तेमाल कर पाते हैं, और जो कप्तान अपने खिलाड़ियों की कमियां और उनकी खूबियों को अच्छे तरीके से भांप पाते हैं वही सफल कप्तान बनते हैं।
यह भी पढ़ें - सभी टीमों की बल्लेबाजी रैंकिंग पर एक नजर
इस साल का आईपीएल 29 मार्च से शुरू होने वाला है जिसका फाइनल मुकाबला 24 मई को वानखेड़े के मैदान में खेला जाएगा। आईपीएल की सभी 8 टीमों के पास अपने कप्तान हैं और वह अपनी टीम को इस साल चैंपियन बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम सभी फ्रेंचाइजी के कप्तानों के आधार पर सभी टीमों को रैंक करेंगे।
#8 किंग्स इलेवन पंजाब - केएल राहुल
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को इस सूची में आठवें स्थान पर देखकर शायद आप थोड़ा हैरान हो जाए लेकिन राहुल की कप्तानी वाली पंजाब को आठवें नंबर पर रखने का सिर्फ एक ही कारण है और वह है कि राहुल अभी युवा कप्तान हैं और उन्हें आईपीएल में कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है।
पंजाब ने साल 2020 के आईपीएल के लिए राहुल को कप्तान बनाया है। इसमें कोई शक नहीं कि राहुल बल्लेबाज के तौर पर खासकर टी-20 क्रिकेट में कमाल की लय में चल रहे हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में राहुल ने रोहित के चोटिल हो जाने के बाद अच्छी कप्तानी की थी।
हालांकि इन सब के बावजूद भी राहुल के पास अभी अनुभव की कमी है और आईपीएल जैसे बड़े मंच पर राहुल को कप्तान के तौर पर अपने आपको अभी साबित करना है।