29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े के मैदान में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 24 मई को खेला जाएगा। इस साल के आईपीएल में हर साल की तरह शनिवार को दो मुकाबले नहीं देखने को मिलेंगे बल्कि सिर्फ रविवार को ही दो मुकाबले खेले जाएंगे, जिसका अर्थ यह है कि इस साल सिर्फ छह मुकाबले शाम 4:00 बजे से शुरू होंगे। लीग का आखिरी मुक़ाबला 17 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और मुंबई के बीच के साथ होगा।
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले 3 बल्लेबाज
2008 से चले आ रहे आईपीएल में अब तक कई फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल ट्रॉफी को उठाया है। मुंबई चार खिताब के साथ आईपीएल की सबसे सफल टीम है - 2013, 2015, 2017, 2019 - इसके बाद चेन्नई तीन जीत के साथ - 2010, 2011 और 2018 दूसरे स्थान पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार टूर्नामेंट जीता है - 2012 और 2014, जबकि राजस्थान रॉयल्स ( 2008), डेक्कन चार्जर्स (2009) और सनराइजर्स हैदराबाद (2016) ने एक-एक खिताब अपने नाम किया है।
आईपीएल में खेलने वाली तीन ऐसी टीमें हैं जिन्होंने अब तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम इन टीमों के इस साल आईपीएल का खिताब जीतने की संभावनाओं के बारे में बात करेंगे:
#1 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (5/10)
विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर तीन बार फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन खिताब जीतने में हमेशा असफल रही है। टीम के पास हमेशा खिलाड़ियों के रूप में बड़े नाम होते हैं हालांकि टूर्नामेंट में ये टीम निराश कर देती है। इसका सबसे बड़ा कारण है विराट कोहली और एबी डीविलियर्स पर ज्यादा निर्भर करना और साथ ही अन्य खिलाड़ियों का सहयोग ना मिलना। अगर आरसीबी को अच्छा करना है तो टीम के सभी खिलाड़ियों को विराट और डीविलियर्स का साथ देना होगा और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वही पुरानी कहानी फिर से दोहराई जाएगी।
#2 दिल्ली कैपिटल्स - 6/10
पिछले सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स से फैंस को इस साल भी काफी उम्मीदें होंगी। दिल्ली के पास भारतीय बल्लेबाजी का बेहतरीन कोर है और इस वक्त कप्तान अय्यर अच्छी लय में भी हैं। विस्फोटक ओपनर के तौर पर जेसन रॉय भी टीम में मौजूद हैं और ऐसे में अगर और साथी खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा करते हैं तो यह टीम इस साल आईपीएल में जरूर अच्छा प्रदर्शन करेगी।
दिल्ली की टीम में खिलाड़ियों की कमी नहीं है लेकिन दिल्ली की किस्मत इस बात पर निर्भर करेगी कि कौन कितना अच्छा प्रदर्शन करता है।
#3 किंग्स इलेवन पंजाब - 6/10
युवराज सिंह, वीरेंदर सहवाग और एडम गिलक्रिस्ट जैसे बड़े खिलाड़ियों के टीम में शामिल होने के बावजूद भी किंग्स इलेवन पंजाब ने आज तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं उठाई है। इस साल टीम ने मैक्सवेल पर बड़ा दांव खेला था हालांकि वह भी चोट के चलते शुरुआत के मुकाबलों का हिस्सा नहीं रहेंगे। ऐसे में अब कप्तान केएल राहुल, क्रिस गेल और सरफराज खान को अच्छा करना होगा। इस साल पंजाब की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर जरूर है लेकिन अगर बल्लेबाजों ने अच्छा किया तो टीम के ट्रॉफी जीतने के आसार बनेंगे।