IPL 2020 - विराट कोहली ने एबी डीविलियर्स को निचले क्रम में बैटिंग के लिए भेजने का कारण बताया

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में एबी डीविलियर्स के छठे नंबर पर खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। एबी डीविलियर्स को पंजाब के खिलाफ मुकाबले में शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर के बाद बैटिंग के लिए भेजा गया और इस फैसले से हर कोई हैरान था। अब कप्तान विराट कोहली ने इसका बड़ा कारण बताया है।

विराट कोहली ने मैच के बाद बताया कि क्यों एबी डीविलियर्स को इतना नीचे बैटिंग के लिए भेजा गया। उनके मुताबिक टीम मैनेजमेंट लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन बनाए रखना चाहती थी और इसी वजह से ऐसा किया गया। उन्होंने कहा,

बाहर से ये मैसेज आया था कि लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन बनाए रखना है और हमारी इस बारे में बात भी हुई थी। ये फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि उनके पास रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन के रूप में दो लेग स्पिनर थे। कई बार ऐसा होता है कि जो फैसले आप लेतें हैं वो आपके पक्ष में नहीं जाती हैं और ये वैसा ही था। हालांकि हम अपने फैसले से काफी खुश हैं, खासकर बैटिंग में भले ही वो हमारे फेवर में नहीं रहे। मेरे हिसाब से इस पिच पर 170 प्लस का स्कोर अच्छा था। अगर हमने थोड़ी अच्छी गेंदबाजी की होती तो इस मुकाबले में बने रह सकते थे।

मुझे लगा कि 18वें ओवर तक मैच खत्म हो जाएगा - विराट कोहली

वहीं विराट कोहली ने एक और चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी। दरअसल लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम एकदम मजबूत स्थिति में थी। उनकी पारी को देखकर लग रहा था कि मैच एक ओवर पहले ही खत्म हो जाएगा लेकिन हर मैच की तरह इस मुकाबले में भी वो आखिरी में जाकर फंस गए और आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जाकर किसी तरह जीत हासिल की। विराट कोहली ने इस बारे में कहा कि उन्हें लगा था कि मैच 2 ओवर पहले ही खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा,

आखिर में आकर मैच रोमांचक हो गया। उन्होंने हमें मैच में वापस आने दिया क्योंकि मुझे लगा था कि ये मुकाबला 18वें ओवर तक खत्म हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें आरसीबी को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देना चाहिए

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता