रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस हार के बावजूद बेहतर रन रेट की वजह से आरसीबी की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है। कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला 17.3 ओवर से पहले नहीं हारना था और आरसीबी ने ऐसा ही किया। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम की हार और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने को लेकर अहम बयान दिया। विराट कोहली के मुताबिक 10 ओवर के बाद हमें टीम मैनेजमेंट ने 17.3 ओवर वाले कैलकूलेशन के बारे में बता दिया था। उन्होंने कहा,
जैसा कि मैंने टॉस के समय ही कहा था कि आप हर मैच में जीतने की कोशिश करते हैं। 11वें ओवर में टीम मैनेजमेंट ने हमें 17.3 ओवर वाले कैलकूलेशन के बारे में बता दिया था। मेरे हिसाब से हमने मिडिल ओवर्स को काफी बेहतरीन तरीके से कंट्रोल किया।
ये भी पढ़ें: हार के बावजूद आरसीबी के प्लेऑफ में जाने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
विराट कोहली ने प्लेऑफ क्वालिफिकेशन को लेकर जताई खुशी
विराट कोहली ने क्वालीफिकेशन को लेकर खुशी जताई और कहा कि हम अंतिम 4 में जाना डिजर्व करते थे। उन्होंने कहा,
हम खुश हैं कि हमने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अगर हम टॉप 2 में रहते तो ज्यादा अच्छा होता लेकिन मुझे लगता है कि हमने इतनी अच्छी क्रिकेट खेली है कि प्लेऑफ में जा सकें। क्वालीफिकेशन से पहले आप कह सकते थे कि हमारा मांइडसेट थोड़ा अलग था। अब फाइनल में जाने के लिए हमारे पास दो मुकाबले हैं।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए 152 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल ने सबसे ज्यादा 41 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली, वहीं एबी डीविलियर्स ने 21 गेंद पर 35 रनों की धुआंधार पारी खेली लेकिन इसके बावजूद आरसीबी बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले 2 दिग्गज विकेटकीपर