Photo Credit - IPLआईपीएल के 13वें सीजन का 10वां मुकाबला दो दिग्गज टीमों के बीच खेला जाएगा। एक तरफ 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस है और दूसरी तरफ है भारतीय कप्तान विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम। आरसीबी की टीम जहां अपना पिछला मुकाबला बुरी तरह हार कर आ रही है तो वहीं मुंबई की टीम ने अपने पिछले मैच में शानदार जीत हासिल की थी।आरसीबी और मुंबई दोनों ही आईपीएल की लोकप्रिय टीमों में से एक हैं। आईपीएल इतिहास में अभी तक इन दोनों टीमों के बीच कई जबरदस्त मुकाबले हो चुके हैं। इस मुकाबले से पहले हम आपको दोनों दिग्गज टीमों के बीच अब तक हुए मैचों के हेड हू हेड रिकॉर्ड और आंकड़ों के बारे में बताते हैं।ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले 2 बल्लेबाजGive us that game day pose, Skip! 😉📸 #PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL pic.twitter.com/7Kmnr6Kms1— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 27, 2020आरसीबी vs मुंबई इंडियंस के बीच हेड डू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड1.हेड डू हेड आंकड़ों में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है। अभी तक दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में मुंबई ने 18 बार जीत हासिल की है, जबकि आरसीबी को महज 9 ही मैच में जीत मिली है।2.पिछले 5 मैचों में केवल एक ही बार आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को हराया है।3.भारत से बाहर मुकाबलों की बात करें तो 2009 में साउथ अफ्रीका में हुए आईपीएल में दोनों टीमों ने एक-एक मैच में जीत हासिल की थी।4.यूएई में अगर इनके रिकॉर्ड की बात करें तो आरसीबी ने मुंबई के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की थी।5.किरोन पोलार्ड ने आरसीबी के खिलाफ मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 473 रन बनाए हैं।6.आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने मुंबई के खिलाफ सबसे ज्यादा 625 रन बनाए हैं।7.गेंदबाजी की अगर बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ 13 मैचों में 16 विकेट लिए हैं।8.आरसीबी की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 11 मैचों में 16 विकेट मुंबई के खिलाफ लिए हैं। View this post on Instagram 🇳🇿 From NZ with 💙 . #OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @trrrent_ A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians) on Sep 26, 2020 at 11:57pm PDTये भी पढ़ें: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ताबड़तोड़ छक्के लगाकर जीत दिलाने के बाद राहुल तेवतिया का बड़ा बयान