28 अक्टूबर को होने वाले आईपीएल (IPL 2020) के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर (Royal Challengers Bangalore) का सामना मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ अबू धाबी में होगा। अंक तालिका में दोनों ही टीमें टॉप 3 में बनी हुई है, जो भी टीम इस मुकाबले को जीत जाएगी वो अपना स्थान अंतिम 4 में पक्का कर लेगी। बैंगलोर और मुंबई दोनों ही टीमों ने 7-7 मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो 4-4 में हार का सामना किया है। अपनी पिछली भिड़ंत में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त सुपर ओवर मुकाबला देखने को मिला था, जिसमें विराट कोहली की सेना ने बाजी मार ली थी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सभी ख़िलाड़ी फॉर्म में चल रहे है। सलामी बल्लेबाज टीम के लिए अच्छी शुरुआत जरुर दे रहे हैं लेकिन बड़ी पारी खेलने में फिंच और पडिकल नाकाम रहे है। मध्यक्रम में कोहली और डीविलियर्स अपना कमाल दिखा रहे है। गेंदबाजी में चहल और मोरिस का जलवा कायम है। बैंगलोर ने अपना पिछला मुकाबला चेन्नई के खिलाफ 8 विकेट से गंवा दिया था।
दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस ने अपना पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गंवाया था। रोहित शर्मा के चोटिल होने से टीम को नुकसान झेलना पड़ा है। हालांकि अभ्यास सत्र में रोहित शर्मा बल्लेबाजी करते हुए जरुर नजर आये है। मुंबई टीम और फैन्स को उम्मीद है कि हिटमैन जल्द ही मैदान पर दिखेंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
Royal Challengers Bangalore: आरोन फिंच, देवदत्त पडिकल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, क्रिस मोरिस, वॉशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।
Mumbai Indians: क्विंटन डी कोक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, सौरभ तिवारी, कायरान पोलार्ड (कप्तान), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कुल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह।
मौसम की जानकारी: तापमान तकरीबन 35-40 डिग्री के आसपास होगा, शाम को होने वाले मुकाबले में गर्मी के साथ नमी भी देखने को मिल सकती है।
पिच रिपोर्ट: पिच पहले बल्लेबाजी करने के लिए अनुकूल है। लक्ष्य का पीछा करने में बल्लेबाजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
IPL 2020, RCB vs MI (TV and Live Streaming Details)
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स
लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP