आईपीएल में आज से डबल हेडर मुकाबलों की शुरुआत हो रही है और पहला डबल हेडर मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच अबुधाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेला जाएगा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले मुकाबले में सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को हराया था। वहीं राजस्थान रॉयल्स टीम की अगर बात करें तो अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी ने अभी तक 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं और राजस्थान रॉयल्स का भी रिकॉर्ड ऐसा ही है। ऐसे में कह सकते हैं कि दोनों टीमों के बीच एक बेहतरीन मुकाबला हमें देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: मैंने एम एस धोनी को पहली बार फिजिकली इतना थका हुआ देखा - आकाश चोपड़ा
दोनों टीमों के बीच मुकाबले से पहले हेड हू हेड आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
RCB vs RR हेड टू हेड आंकड़े
1.हेड हू हेड रिकॉर्ड में राजस्थान रॉयल्स की टीम आरसीबी से आगे है। दोनों टीमों के बीच मुकाबले में राजस्थान ने 10 जबकि आरसीबी ने 8 मैच जीते हैं।
2. राजस्थान रॉयल्स ने पिछले 3 मुकाबलों में आरसीबी को हराया है, वहीं दोनों टीमों के बीच पिछला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
3.भारत से बाहर अगर मुकाबलों की बात करें तो 2009 में साउथ अफ्रीका में हुए आईपीएल सीजन में दोनों टीमों ने एक-एक मैच में जीत हासिल की थी।
4.अबुधाबी में हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल की थी।
5.संजू सैमसन ने राजस्थान की तरफ से आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा 207 रन बनाए हैं।
6.आरसीबी की तरफ से एबी डीविलियर्स ने राजस्थान के खिलाफ सबसे ज्यादा 417 रन बनाए हैं।
7.श्रेयस गोपाल ने आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 4 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। उन्होंने पिछले सीजन हैट्रिक भी लिया था।
8.आरसीबी की तरफ से युजवेंद्र चहल ने राजस्थान के खिलाफ 11 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें इस सीजन अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है