IPL 2020 - क्रिस मॉरिस के आने के बाद आरसीबी की टीम और अच्छी हो जाएगी - इरफान पठान

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। इरफान पठान ने कहा है कि आरसीबी की टीम इस वक्त काफी जबरदस्त दिख रही है और क्रिस मॉरिस के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बाद ये टीम और भी बेहतर होती जाएगी।

क्रिस मॉरिस चोट की वजह से अभी तक आरसीबी के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए हैं। आरसीबी की टीम 3 में से 2 मुकाबले अपने जीत चुकी है। इरफान पठान ने क्रिस मॉरिस को लेकर कहा कि उनके आने से बैटिंग और बॉलिंग में एक और विकल्प टीम को मिल जाएगा।

स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में इरफान पठान ने कहा,

मेरे हिसाब से क्रिस मॉरिस के आने के बाद आरसीबी और बेहतर टीम बन जाएगी। आरसीबी की टीम इस वक्त काफी अच्छी है। उनके पास अच्छे बल्लेबाज हैं और वो पूरी तरह से एबी डीविलियर्स और विराट कोहली पर निर्भर नहीं हैं। उनके पास आरोन फिंच हैं और देवदत्त पडिक्कल ने अच्छा किया है।

ये भी पढ़ें: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच सुपर ओवर मुकाबले के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

आरसीबी को डेथ ओवर्स में नवदीप सैनी से गेंदबाजी करानी चाहिए - इरफान पठान

इरफान पठान ने आगे कहा कि डेथ ओवरों में आरसीबी को शिवम दुबे से गेंदबाजी नहीं करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नवदीप सैनी को डेथ ओवरों में बॉलिंग करना चाहिए। पठान ने आगे कहा,

मैं नहीं चाहता कि आरसीबी शिवम दुबे से आखिरी ओवर करवाए। मैं नहीं चाहता कि वो डेथ ओवरों में गेंदबाजी करें। नवदीप सैनी ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें कम से कम दो ओवर गेंदबाजी आखिरी के ओवरों में करने चाहिए। इसकी बड़ी वजह ये है कि वो बेहतरीन यॉर्कर के साथ बाउंसर भी डाल सकते हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2020 के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 201/3 का स्कोर बनाया। एबी डीविलियर्स ने 24 गेंदों में 55 रनों की धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने भी 201/5 का स्कोर ही बनाया। सुपर ओवर में आरसीबी ने जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें: "आरसीबी के लिए अच्छी बात ये है कि बिना विराट कोहली के वो 200 रन बना रहे हैं"

Quick Links