Photo Credit - IPLआईपीएल 2020 के 11वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को आसानी से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार 2 मैच जीतकर आ रही थी और वो प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर थे लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 162/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 147/7 का स्कोर ही बना सकी। हालांकि जब दिल्ली कैपिटल्स को 18 गेंद पर 46 रनों की जरुरत थी तभी टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाज ऋषभ पंत आउट हो गए। जब तक ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद थे तब तक दिल्ली कैपिटल्स का खेमा बिल्कुल निश्चिंत था। उन्हें पूरी उम्मीद थी कि ऋषभ पंत यहां से मैच अकेले दम पर जिता देंगे। इसके अलावा फैंस को भी पंत से एक ताबड़तोड़ पारी की उम्मीद थी।हालांकि ऋषभ पंत 27 गेंद पर 28 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हो गए और इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदें भी धराशायी हो गईं। उन्होंने अपनी पारी में केवल 2 छक्के लगाए और एक गलत शॉट खेलकर आउट हो गए।ये भी पढ़ें: 2 ऐसे मौके जब आईपीएल में आरसीबी ने सुपर ओवर में जीत हासिल कीऋषभ पंत ने इस मुकाबले में एक बड़ा मौका अपने हाथ से गंवा दिया। आईपीएल 2020 के अगर अभी तक के मुकाबलों को देखें तो चेज करने वाली टीम ने 3 ओवर में आसानी से 50 के करीब रन बना दिए हैं। वहीं भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस दौरान काफी शानदार रहा है। संजू सैमसन दो मैचों में 2 धुआंधार पारियां खेलकर अपनी टीम को मैच जिता चुके हैं। वहीं इशान किशन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 99 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल लगभग अपनी टीम को मैच जिता दिया। इसके अलावा के एल राहुल की फॉर्म से तो सब वाकिफ हैं।Rishabh pant needs to step up his game.. Tonight was his day of proving everyone wat he is capable of.. If he keeps on missing chances and not make use of his potential, might miss wt20.. Sanju Samson and ishan kishan ahead of him at the moment.. #IPL2020 #SRHvDC— Gulshan Sah (@sah_gulshan) September 29, 2020ऋषभ पंत को अकेले दम पर मैच जिताना आना चाहिएजब इंडियन विकेटकीपर्स में इतना कड़ा कंपटीशन है तो ऐसे में ऋषभ पंत का इस तरह से मौके गंवाना अच्छा नहीं है। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप है और भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए सभी विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल के हर मैच बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अगर ऋषभ पंत को रेस में बने रहना हैं तो उन्हें इस तरह के मैचों में अकेले दम पर टीम को जीत दिलानी होगी।भारतीय टीम में ऋषभ पंत को काफी मौके दिए गए हैं। अगर संजू सैमसन, के एल राहुल और इशान किशन लगातार इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे तो फिर उनके लिए अपनी जगह बचाना मुश्किल हो जाएगा। इसीलिए हम कह सकते हैं कि ऋषभ पंत ने इस मैच से एक बड़ा मौका गंवा दिया है। हालांकि आगे अभी पूरा आईपीएल बचा है लेकिन पंत को इस तरह के मैचों में परफॉर्म करके अपनी टीम को मैच जिताना होगा।This was Rishabh Pant’s gane to win @RishabhPant17 #DCvsSRH— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) September 29, 2020ये भी पढ़ें: आईपीएल में बिना चौका लगाए अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज