आईपीएल 2020 का 12वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी तक इस सीजन अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है और अंक तालिका में टॉप पर है। वहीं दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने महज एक ही मुकाबला जीता है और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
राजस्थान की टीम इस मैच में जहां लगातार तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगी तो वहीं केकेआर की टीम को भी अपनी दूसरी जीत की तलाश होगी। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच हेड हू हेड आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
ये भी पढ़ें: स्लो ओवर रेट के लिए श्रेयस अय्यर पर लगा जुर्माना
RR vs KKR हेड डू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.आईपीएल में अभी तक राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 21 मुकाबले हुए हैं और दोनों ही टीमों ने 10-10 बार जीत हासिल की है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला।
2.पिछले 5 में से 4 मुकाबलों में केकेआर ने राजस्थान के खिलाफ जीत हासिल की है।
3.भारत से बाहर अब तक इन दोनों टीमों के बीच 3 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से 2 सुपर ओवर तक गए हैं। केपटाउन (2009) और अबुधाबी (2014) में मुकाबला सुपर ओवर तक गया जिसमें राजस्थान ने जीत हासिल की। वहीं डरबन (2009) में खेले गए मैच में केकेआर ने जीत हासिल की थी।
4.संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा 8 पारियों में 196 रन बनाए हैं।
5.केकेआर की तरफ से राजस्थान के खिलाफ कप्तान दिनेश कार्तिक ने महज 3 पारियों में 190 रन बनाए हैं।
6.सुनील नारेन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 11 मैचों में सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए हैं।
7.राजस्थान रॉयल्स की तरफ से पिछले सीजन में वरुण एरोन ने केकेआर के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की थी और 2 विकेट निकालते हुए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था।
ये भी पढ़ें: 3 विकेटकीपर बल्लेबाज जो अभी तक आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगा चुके हैं