आज होने वाले IPL 2020 के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ अबू धाबी में देखने को मिलेगी। रॉयल्स को प्लेऑफ्स में बने रहने के लिए मुंबई के खिलाफ यह मैच जीतना जरुरी है, जबकि मुंबई इस मुकाबले को एक अभ्यास मैच के तौर पर खेल सकती है और अपने बैंच पर बैठे खिलाड़ियों को अजमा सकती है। दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत में मुंबई ने राजस्थान के खिलाफ 57 रनों से जीत हासिल की थी।
किसका पलड़ा भारी है?
राजस्थान रॉयल्स की लड़ाई अब अंक तालिका में चौथा स्थान प्राप्त करने की है। कप्तान स्मिथ को प्लेइंग XI में बड़े बदलाव करने की जरूरत है। दूसरी तरफ गतविजेता मुंबई इंडियंस का फॉर्म इस सीजन भी बेहतरीन रहा है। मुंबई के गेंदबाज जबरदस्त प्रदर्शन दिखा रहे है। जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट का कहर इस सीजन जारी है। प्रदर्शन और जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए मुंबई इंडियंस का पलड़ा राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले भारी नजर आता है लेकिन रॉयल्स ने भी कई मुकाबलों में सभी टीमों को चौंकाया है। इसलिए उन्हें भी इस मुकाबले कम समझना गलत होगा।
मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 10 विकेट से रौंद डाला था, तो राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से हार मिली थी। रॉयल्स के बल्लेबाजी विभाग में कोई भी ख़िलाड़ी मैच जीताऊ प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है, जबकि गेंदबाजी में जिम्मा जोफरा आर्चर ने संभाला हुआ है। मुंबई की बल्लेबाजी में सभी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल कर मुंबई प्लेऑफ्स के अपने दरवाजे जरुर खोलना चाहेगी, तो राजस्थान की दृष्टिकोण से यह मुकाबला उनके लिए बहुत अहम होने वाला है।