IPL 2020 में कल दूसरा मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला गया था। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के शानदार शतक व संजू सैमसन (Sanju Samson) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत राजस्थान ने यह मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम किया और अंक तालिका में छthaa स्थान हासिल कर लिया है। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के धुआंधार 60 रनों की मदद से 20 ओवरों में 195/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19वें ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा आज का मैच भी नहीं खेले। सलामी बल्लेबाज डी कोक 7 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने। उसके बाद इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने 83 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। अंतिम ओवरों में सौरभ तिवारी और हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ शॉट खेले। हार्दिक पांड्या ने 7 जबरदस्त छक्कों की मदद से 21 गेंदों पर 60 रनों की तूफानी पारी खेली और राजस्थान रॉयल्स के सामने 196 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।
कौन रहा मैन ऑफ़ द मैच?
मुंबई द्वारा दिए गए विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही। सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा 13 रन और स्टीव स्मिथ 11 रन बनाकर आउट हो गए। 44 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद बेन स्टोक्स का साथ देने मैदान पर संजू सैमसन उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने मुंबई के गेंदबाजों को कोई भी मौका नहीं दिया। बेन स्टोक्स ने 107 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनका साथ संजू सैमसन ने बखुबी दिया, जिन्होंने 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनाये। राजस्थान ने यह मुकाबला 18.2 ओवर में जीत लिया और प्लेऑफ्स की उम्मीदें कायम रखी। बेन स्टोक्स के शानदार प्रदर्शन को लेकर उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।