आईपीएल में आज डबल हेडर मुकाबला है और पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस वक्त अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है लेकिन उन्हें पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं राजस्थान रॉयल्स की अगर बात करें तो उनका प्रदर्शन इस सीजन अच्छा नहीं रहा है और वो 8 मैचों में 5 हार के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर हैं। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही हैं, ऐसे में इस मैच में वापसी की कोशिश करेंगी।
दोनों टीमों के बीच मुकाबले से पहले हेड हू हेड आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
RR vs RCB हेड टू हेड आंकड़े
1.हेड हू हेड रिकॉर्ड में राजस्थान रॉयल्स की टीम आरसीबी से आगे है। दोनों टीमों के बीच मुकाबले में राजस्थान ने 10 जबकि आरसीबी ने 9 मैच जीते हैं।
2. राजस्थान रॉयल्स ने पिछले 4 में से 3 मुकाबलों में आरसीबी को हराया है।
3.भारत से बाहर अगर मुकाबलों की बात करें तो 2009 में साउथ अफ्रीका में हुए आईपीएल सीजन में दोनों टीमों ने एक-एक मैच में जीत हासिल की थी। वहीं इस सीजन हुए मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान के खिलाफ जीत हासिल की थी।
5.संजू सैमसन ने राजस्थान की तरफ से आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा 211 रन बनाए हैं।
6.आरसीबी की तरफ से एबी डीविलियर्स ने राजस्थान के खिलाफ सबसे ज्यादा 429 रन बनाए हैं।
7.श्रेयस गोपाल ने आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 4 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। उन्होंने पिछले सीजन आरसीबी के खिलाफ हैट्रिक भी लिया था।
8.आरसीबी की तरफ से युजवेंद्र चहल ने राजस्थान के खिलाफ 14 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिनके बारे में आप जानते नहीं होंगे कभी आरसीबी में विराट कोहली के साथ खेल चुके हैं
Published 17 Oct 2020, 12:17 IST